ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या, वारदात से इलाके में सनसनी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के एक पुजारी की हत्या कर दी गई है जिनका नाम जगन्‍नाथ दीक्षित बताया जा रहा है. वह मंदिर में सेवक के तौर पर काम करते थे.  बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. इसमें एक शख्‍स को पुजारी के शव को दरवाजे के बाहर फेंकता हुआ देखा जा सकता है. उनका शव पटजोशी के घर के ठीक सामने खून से लथपथ मिला था. इलाके में भारी सुरक्षा रहती है और इसके बावजूद दिनदहाड़े हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई है. 

इस बीच, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति दीक्षित के शव को फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दीक्षित के शव को फेंकता हुआ दिखाई देने वाला व्यक्ति पटजोशी है. उसने मंदिर के सेवक की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने उससे अपने पैसे वापस मांगे थे. दिनदहाड़े पुलिस बल की तैनाती के बीच वरिष्ठ सेवक की हत्या ने सभी को स्तब्ध और आश्चर्यचकित कर दिया है. 

सूचना मिलने पर पुरी सिटी डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) प्रशांत कुमार साहू टाउन पुलिस स्टेशन आईआईसी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एक वैज्ञानिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के लिए नमूने एकत्र किए. जबकि दीक्षित के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेज दिया गया. 

अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा कि हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुई है. सीसीटीवी फुटेज को एकत्र कर जांच प्रक्रिया में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना का असली कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा. 

Featured Video Of The Day
PM Modi at Gangaikonda Cholapuram: 'जब ॐ नमः शिवाय सुनता हूं तो...' Tamil Nadu में बोले PM Modi