प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

शनिवार को प्रयागराज (इलाहाबाद) का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. उत्तर प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) कल शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) का दौरा करेंगे. इस दौरान वे उत्तर प्रदेश लॉ यूनिवर्सिटी (UP Law University) की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की नई इमारत की नींव भी रखेंगे. पिछले तीन महीनों में राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश का यह तीसरा दौरा होगा. इससे पहले राष्ट्रपति जून में कानपुर और अगस्त में अयोध्या के दौरे पर गए थे. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर यात्रा में अपने गांव का दौरा किया था और बचपन के मित्रों से मिले थे. अयोध्या  में राम लला के दर्शन किए थे. वे राम लला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं. उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में चुनाव है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर के ही रहने वाले हैं. ऐसे में विपक्ष ने चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति के उत्तर प्रदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं.

राष्ट्रपति के यूपी में दौरों के लेकर सपा और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा था. भाजपा के विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के दौरे का जिक्र करते हुए राज्य में सत्ताधारी पार्टी पर चुनावी फायदा उठाने का आरोप लगाया था.

- - ये भी पढ़ें - -
'नवीन पटनायक ने भाजपा नेता पर हमले के आरोपी बीजद विधायक को निलंबित किया
अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में कई सुझाव
अखिलेश और मायावती की नासमझी की वजह से नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने : ओवैसी

Featured Video Of The Day
Dubai Crown Prince Visit India: भारत में दुबई क्राउन प्रिंस शेख हमदान, क्या हैं इसके मायने?
Topics mentioned in this article