राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने भारतीय खेलों के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ा है. बता दें कि ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व चैम्पियनशिप में रविवार देर रात पुरूषों की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 88 .17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इस कीर्तिमान के बाद वो ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में एक समय में स्वर्ण जीतने वाले स्वर्ण एक समय पर जीतने दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ऐसा कर चुके हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने की नीरज चोपड़ा की तारीफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हे बधाई देते हुए कहा कि नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर भारतीय खेलों के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जोड़ दिया है. बुडापेस्ट में जैवलिन थ्रो के फाइनल में उनका बेहतरीन प्रदर्शन हमारे लाखों युवाओं को प्रेरित करेगा.
राष्ट्रपति ने अन्य खिलाड़ियों को भी दी बधाई
राष्ट्रपति मुर्मू ने अंतिम आठ में जगह बनाने वाले तीनों जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह देश के लिये गर्व की बात है कि तीन भारतीय नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और डी पी मनु विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की जैवलिन थ्रो में फाइनल तक पहुंचे और शीर्ष छह में रहे. मैं उन सभी को बधाई देती हूं. इन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय एथलेटिक्स को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. मैं उन्हें भविष्य में और उपलब्धियां हासिल करने के लिये शुभकामनायें देती हूं.
गौरतलब है कि भालाफेंक फाइनल में भारत का इस कदर दबदबा था कि शीर्ष छह में तीन भारत के खिलाड़ी थे और ऐसा विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों. किशोर जेना रविवार की देर रात हुए फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84 .77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका. वहीं डी पी मनु छठे स्थान पर रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84 . 14 मीटर का था .