राष्ट्रपति जो बाइडन सितंबर में भारत की यात्रा के लिए हैं उत्सुक : अमेरिकी अधिकारी

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू (Foreign Minister Donald Lu) ने कहा कि 2024एक बड़ा साल होने वाला है जब भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच कई तरह के समझौते होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साल 2024 भारत और अमेरिका के लिए काफी महत्वपूर्ण साल हो सकता है.
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) सितंबर में भारत की यात्रा के लिए उत्साहित हैं और 2024 भारत-अमेरिका संबंध (India America Relations) के लिए एक ‘बड़ा साल' होने जा रहा है. दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत के नेतृत्व ने दुनिया में भलाई के वास्ते एक ताकत के रूप में खड़े होने की उसकी क्षमता को और व्यापक बना दिया है.

डोनाल्ड लू ने बृहस्पतिवार को मीडिया साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह एक बड़ा साल होने जा रहा है. जाहिर तौर, पर भारत जी-20 की मेजबानी कर रहा है. इस साल अमेरिका एपेक की मेजबानी कर रहा है. जापान जी-7 की मेजाबनी कर रहा है. हमारे कई क्वाड सदस्य नेतृत्व भूमिकाएं निभा रहे हैं और यह हम सभी को अपने देशों को और करीब लाने का अवसर मुहैया कराता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हमारे राष्ट्रपति सितंबर में भारत की यात्रा करने के लिए उत्साहित हैं. जी-20 के नेताओं के शिखर सम्मेलन के वास्ते भारत की उनकी यह पहली यात्रा होगी. हम आने वाले कुछ महीनों में होने वाले घटनाक्रम को लेकर सच में उत्साहित हैं.''अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘मार्च में डॉ. एस जयशंकर ने अपने क्वाड समकक्षों की मंत्री स्तरीय बैठक के लिए मेजबानी की थी और चारों विदेश मंत्रियों ने रायसीना संवाद में भाग लिया था. यह क्वाड के विदेश मंत्रियों के साथ इस तरह की पहली सार्वजनिक चर्चा थी.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पिछले महीने जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर जो शानदार काम किया है, उसके लिए हम वाकई आभारी हैं और हम इस साल जी-20 की कई बैठकों में सक्रियता से भाग लेने के लिए उत्साहित हैं जिनमें सितंबर में होने वाली नई दिल्ली नेतृत्व सम्मेलन भी शामिल है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: Yoga जो दूर कर दे आपकी चिंता, जानें पश्चिमोत्तानासन करने का तरीका और इसके फायदे