ममता बनर्जी की बैठक में 16 विपक्षी दलों के नेता पहुंचे, राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर होगी चर्चा

राष्ट्रपति पद (presidency) के उम्मीदवार का विपक्ष की ओर से नाम तय करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्ष के 16 दलों के नेता (Leaders of the Opposition) ममता दीदी की मीटिंग में पहुंच चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विपक्षी दलों के नेताओं के स्वागत करती हुईं ममता बनर्जी.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) को लेकर आज दिल्ली में 22 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों समेत 22 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया था. ममता बनर्जी की इस बैठक में आज आप संयोजक अरविंद केजरावील और तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया के. चंद्रखेशर राव बैठक में शामिल नहीं होंगे. ममता बनर्जी ने यह बैठक आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए बुलाई है. ममता बनर्जी की बैठक में विपक्ष के कई नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.अभी 16 विपक्षी दलों के नेता ममता बनर्जी की मीटिंग में पहुंच चुके हैं. सभी नेताओं का ममता दीदी खुद गेट में आकर स्वागत और अभिवादन करती हुई नजर आ रही हैं.

बैठक में ये बड़े चेहरे हैं शामिल
बैठक में शरद पवार, फुल्ल पटेल, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के  जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, डीएमके के टी आर बालू, शिवसेना से सुभाष देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेस से उमर अबदुल्ला, आरजेपी से मनोज झा और एडी सिंह मीटिंग में पहुंचे हैं.
 

इन दलों के नेता मीटिंग में पहुंचे 

  1. कांग्रेस 
  2. समाजवादी पार्टी शिवसेना 
  3. डीएमके
  4. पीडीपी
  5. जनता दल सेकुलर
  6. नेशनल कॉन्फ्रेंस सीपीएम 
  7. सीपीआई 
  8. आरएसपी
  9. आर्यूएमएल
  10. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
  11. राजद
  12. एनसीपी
  13. टाएमसी
  14. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन
     
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?
Topics mentioned in this article