विपक्ष के सीधे दिल पर लगी बात, राष्ट्रपति के अभिभाषण की क्या थीं वे 3 बातें जिन पर बरपा हंगामा

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान मोदी सरकार के 10 साल के कामों का लेखा-जोखा भी पेश किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में मौजूदा सरकार ने हर क्षेत्र में शानदार काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं का भी किया जिक्र
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसद में अपना अभिभाषण दिया. इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की बीते 10 सालों की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में मौजूदा सरकार ने हर क्षेत्र में शानदार काम किया है. अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था के लिए मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि ये बीते दस साल के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज हमारे देश की अर्थव्यस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. राष्ट्रपति ने इस दौरान कई अन्य विषयों पर भी अपनी बात रखी. हालांकि, राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने कुछ विषयों पर सदन के अंदर शोर मचाकर अपनी असहमति भी दर्ज कराई. चलिए आपको बताते हैं कि कि आखिर वो कौन से विषय थे, जिनका जिक्र होते ही विपक्ष ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच ही शोर मचाना शुरू कर दिया. 

आपातकाल का जिक्र होते ही विपक्षी सांसदों ने किया हंगामा 

सदन के अंदर अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने जैसे ही देश में लगाए गए आपातकाल के उस दौरा का जिक्र किया तो विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान आपातकाल के उस दौरा का जिक्र करते हुए कहा कि आज 27 जून है. 25 जून 1975 को लागू हुआ आपातकाल संविधान पर बड़े और सीधे हमले का काला अध्याय था. उस दौरान पूरे देश में हाहाकार मच गया था. लेकिन ऐसी असंवैधानिक ताकतों पर देश ने जीत हासिल करके दिखाई. क्यों कि भारत के मूल्य में गणतंत्र की परंपराएं रही हैं. राष्ट्रपति के ऐसा बोलते ही पीएम मोदी ने मेज थपथपाकर उनकी इस बात का समर्थन किया. 


'पेपर लीक को रोकने के लिए लाया गया कानून'

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान पेपर लीक को लेकर सरकार द्वारा लाए गए कानून का भी जिक्र किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हो इसके लिए सरकार सख्त उपाय कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर पिछले दिनों कानून भी आ चुका है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिले. राष्ट्रपति के इतना कहने पर विपक्ष एक बार फिर सदन के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया. 

Advertisement

"भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार स्थिर और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई"

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान बीते दिनों हुए आम चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहली बार इस लोकसभा चुनाव में घर पर जाकर भी मतदान कराया गया है. 2024 की लोकसभा चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों ने लागातर तीसरी बार स्थिर और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई है. ऐसा छह दशक के बाद हुआ है.

Advertisement

ऐसे में ये साफ है कि 2024 का यह चुनाव नीति, नीयत, निष्ठा और निर्णयों पर विश्वास का चुनाव रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू के यह कहते ही सदन में बैठे विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. वो उनके इस बात का विरोध जताने के लिए शोर मचाते देखे गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद