राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 से 17 जनवरी तक मेघालय और असम का दौरा करेंगी. वर्ष 2022 में राष्ट्रपति बनने के बाद मुर्मू का मेघालय का यह पहला दौरा होगा. 15 जनवरी को राष्ट्रपति तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में मेघालय खेलों का उद्घाटन करेंगी, जिसमें करीब 3000 एथलीट हिस्सा लेंगे.
अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति के 15 और 16 जनवरी के इस दौरे के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. जिन सड़कों से वह गुजरेंगी, उनकी मरम्मत की जा रही है तथा वहां सजावट भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुर्मू के दौरे के दौरान तूरा और शिलांग में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि उनकी यह स्मरणीय यात्रा हो."
16 जनवरी को मुर्मू तुरा के बलजेक हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को संबोधित करेंगी और नए एकीकृत प्रशासन परिसर की डिजिटल तरीके से आधारशिला रखेंगी. उसी दिन, राष्ट्रपति मुर्मू मावफलांग में एक सभा को संबोधित करेंगी और मरम्मत के बाद तैयार रोंगजेंग मांगसांग एडोकग्रे रोड और मैरांग रानीगोडाउन अजरा रोड का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगी. वह शिलांग पीक रोपवे और कोंगथोंग, मावलिंगोट और कुडेनग्रिम गांवों में पर्यटक आवास की आधारशिला रखेंगी.
शाम को राष्ट्रपति राजभवन शिलांग में मेघालय सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी. 17 जनवरी को, राष्ट्रपति असम के तारालांगसो, दीफू में कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी.
पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगटिंगर ने कहा कि राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले हेलीपैड से राज्य की राजधानी शिलांग तक के रास्ते पर आधे घंटे के लिए यातायात रोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शिलांग के विभिन्न हिस्सों में यातायात प्रतिबंध रहेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे के मद्देनजर मेघालय पुलिस ने लोगों से 'मव्फ्लंग सेक्रेड ग्रोव' नामक वनक्षेत्र की यात्रा से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या में चंपत राय को बिहार के नदियों और मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंपी
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: BJP का मुकाबला करने के लिए अपनी 'पीडीए' रणनीति तेज कर रही सपा