BJP स्थापना दिवस पर देशभर में बड़े आयोजन की तैयारी, पार्टी अध्यक्ष ने महासचिवों के साथ की बैठक

पीएम मोदी गुरुवार सुबह पौने दस बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वॉल पेटिंग/राइटिंग की शुरुआत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी के स्थापना दिवस छह अप्रैल के लिए देश भर में बड़े आयोजन की तैयारी हो रही है. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन में पार्टी महासचिव सुनील बसंल और विनोद तावड़े के साथ बैठक की. गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे बीजेपी के सभी सांसद बालयोगी आडिटोरियम में जुटेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के विस्तारित कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे.

देश भर में आठ लाख तीस हज़ार बूथों पर कार्यकर्ता, बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों को पीएम मोदी सुबह पौने दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करेंगे. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वॉल पेटिंग/राइटिंग की शुरुआत करेंगे.

देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी के नारों को दीवारों पर लिखेंगे. 6 अप्रैल को बीजेपी 43 साल की हो जाएगी. गुरुवार से ही चौदह अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह का आयोजन होगा.

Featured Video Of The Day
Top News Today: Rainfall | Flash Floods | Chhangur Exposed | Bihar Crime News | Sharda University