- प्रयागराज की दलित लड़की ने बताया कि उसे केरल में बहला-फुसला कर ले जाया गया.
- उसने कहा कि त्रिशूर में आतंक का संगठित मॉडल काम कर रहा था.
- लड़की ने एटीएस को बताया कि उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया.
- उसने खुलासा किया कि उसे उर्दू-फारसी सिखाई जाती थी और देश के खिलाफ भड़काया जाता था.
प्रयागराज की दलित लड़की का माइंडवॉश कर उसे आतंकी बनाए जाने की साजिश मामले में नया खुलासा हुआ है. नाबालिग दलित लड़की ने उत्तर प्रदेश ATS को बताया कि उसे बहला-फुसला कर केरल के त्रिशूर में जहां ले गया था, वहां उसके जैसी और भी लड़कियां थीं. यानी वहां आतंक का एक संगठित मॉडल काम कर रहा था. उसने बताया कि सभी लड़कियों को देश के खिलाफ भड़काया जाता था और बताया जाता था कि इस्लाम ही सबसे अच्छा धर्म है.
प्रयागराज में सामने आई कथित आतंकी साजिश के मामले में लड़की से दो घंटे तक गहन पूछताछ के दौरान और भी काफी खुलासे हुए हैं. ये पूछताछ लड़की के दिल्ली होते हुए केरल पहुंचने और वहां उसके साथ हुई घटनाओं पर केंद्रित थी. लड़की ने एटीएस को बताया कि कैसे उसे बहला-फुसलाकर केरल ले जाया गया और वहां उसे इस्लाम अपनाने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया.
केरल में आतंकी प्रशिक्षण का खुलासा
दलित लड़की ने एटीएस को बताया कि दिलकशां नाम की एक लड़की उसे केरल ले जाने के लिए राजी किया. इसके बाद दिलकशां ने उसे कैफ नाम के एक शख्स से मिलवाया, जिसने उसे किस करने के लिए मजबूर किया. दिल्ली पहुंचने के बाद ताज मोहम्मद की मदद से लड़की केरल के त्रिशूर पहुंची.
लड़की ने खुलासा किया कि त्रिशूर में उसे एक ऐसे समूह के साथ रखा गया, जहां उसकी जैसी और भी लड़कियां और बच्चे थे. उन सभी को उर्दू-फारसी सिखाई जाती थी और देश के खिलाफ भड़काया जाता था. उन्हें बताया जाता था कि इस्लाम ही सबसे अच्छा धर्म है और मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है, जिसका उन्हें बदला लेना होगा. लड़की के अनुसार, उन्हें मुसलमान के रूप में रहना और कपड़े पहनना सिखाया गया, जिसमें बुर्का पहनना और नमाज अदा करना शामिल था.
संदिग्धों से पूछताछ जारी
एटीएस ने दलित लड़की को ले जाने वाले कैफ और दिलकशां से भी पूछताछ की है. एटीएस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस इस्लामिक संगठन ने लड़की को प्रशिक्षित किया, उसे कहां-कहां रखा गया और उसे किस टास्क के लिए तैयार किया जा रहा था. त्रिशूर से भागने में सफल रही इस लड़की के खुलासे इस मामले में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहे हैं.