प्रयागराज : होली खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, दो युवकों की मृत्यु

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोषी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं. पुलिस की कार्य प्रणाली की भी जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
प्रयागराज:

प्रयागराज शहर के जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के डंडिया मोहल्ले में शुक्रवार को होली खेलने के दौरान शराब के नशे में दो पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हुई और गोली चली. इस घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गई. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर गई, लेकिन वहां स्थिति शांतिपूर्ण थी. कुमार ने बताया कि दो घंटे के बाद पुलिस को सूचना मिली की डंडिया मोहल्ले में संजय राजपूत (35 वर्ष) नाम के युवक की मृत्यु हो गई है और राहुल सोनकर (25 वर्ष) नाम के युवक को गोली लगी है.

उन्होंने बताया कि तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. गोली लगने से घायल राहुल सोनकर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोषी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्य प्रणाली की भी जांच की जा रही है और यदि पुलिस की भी ढिलाई नजर आती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:
गुजरात: धुलेती उत्सव के बाद द्वारका, खेड़ा और महीसागर में 11 लोगों की डूबकर मौत
सीवर सफाई की सफाई के दौरान 24 मजदूरों की मौत : केंद्र
UP: जमीन विवाद में दबंगों ने पूर्व प्रधान पर आधी रात लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बोला हमला, 4 की मौत

देश प्रदेश: अंतरराष्‍ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्‍या, स्‍टेडियम में मची अफरातफरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Holi 2025: देश भर में आज बड़ी धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया | Holi Juma Controversy
Topics mentioned in this article