प्रशांत किशोर का महागठबंधन सरकार पर निशाना, कहा- चुनाव से पहले बिहार में फिर होगा उलटफेर

प्रशांत किशोर ने कहा, अगर यह सरकार एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इसके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की महागठबंधन सरकार के भविष्य पर सवाल उठाए हैं (फाइल फोटो).
पटना:

जन सुराज अभियान के तहत आज समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार (Bihar) की नई नवेली महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan government) पर जमकर निशाना साधा. दस लाख नौकरियों के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''अगर यह सरकार एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इसके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा. उन्होंने कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो सरकार समय पर तनख्वाह दे नहीं पा रही, यह और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी?'' 

प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही. प्रशांत किशोर ने कहा, "अभी हमको आए हुए तीन महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी.'' 

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि, ''नीतीश कुमार फेवीकॉल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं. जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है." उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की.

Advertisement

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले चुनावी रणनीतिकार और बिहार की राजनीति पर बारीकी से नजर रखने वाले प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2024 के चुनावों पर इसका प्रभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि अगले कुछ महीनों में ये गठबंधन कैसे काम करता है. अगर ये अच्छे से काम करते हैं तो ताकत बढ़ेगी और यदि वे अच्छी तरह से सरकार नहीं चलाते तो इसका नुकसान होगा.  

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा था कि, साल 2015 और आज के महागठबंधन में जमीन आसमान का फर्क है. 2015 में राजनीतिक और शासकीय दोनों तरीके से नया प्रयोग किया गया था. उस प्रयोग को जनता के बीच में लेकर गए थे. जनता ने उसके पक्ष में जनमत दिया था और फिर सरकार बनी थी. अभी ऐसी कोई बात नहीं है. 2020 में महागठबंधन ने जिस फॉर्मेशन में चुनाव लड़ा था उसे जनमत नहीं मिला. जनमत एनडीए को मिला था. अब ये एक नई फॉर्मेशन बना रहे हैं. ये उससे अलग है. 2015 में वो एक राजनीति माहौल और एक अलग प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा था. इसे बिहार से आगे देखा जा रहा था.  2015 तीन दलों का महागठबंधन था, ये 7 दलों का है. 2015 में महागठबंधन जनता से चुनकर आया था, अब यह एक सोच-विचार करके एक पॉलिटिकल अरेंजमेंट किया गया है. अगर लोगों की स्थिति ठीक होगी, तो ही कोई राजनीतिक गठबंधन टिक पाएगा, वरना वह नहीं टिक पाएगा.

Advertisement

नीतीश-तेजस्‍वी गठबंधन का अगले लोकसभा चुनाव में क्‍या होगा असर? ये बोले प्रशांत किशोर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Special: International Airport के बगल के गांव का चुनावी माहौल | Mehram Nagar
Topics mentioned in this article