प्रमोद तिवारी होंगे राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता, रजनी पाटिल को बनाया गया सचेतक

तिवारी तीन बार से राज्यसभा सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं जबकि पाटिल महाराष्ट्र से दूसरी बार राज्यसभा सदस्य हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने शनिवार को राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को पार्टी का उपनेता जबकि रजनी पाटिल को सचेतक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. सूत्रों ने कहा कि आनंद शर्मा की सेवानिवृत्ति और राजीव सातव के निधन के बाद रिक्त पदों को भरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा ये नियुक्तियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों के संबंध में एक पत्र राज्यसभा के सभापति को भेजा गया है.

तिवारी तीन बार से राज्यसभा सदस्य हैं और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं जबकि पाटिल महाराष्ट्र से दूसरी बार राज्यसभा सदस्य हैं. पाटिल फिलहाल अनियंत्रित व्यवहार के लिए संसद के पूरे बजट सत्र में राज्यसभा से निलंबित हैं.

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran War Alert: Trump के 'Ultimate Strike' प्लान पर Israel ने अचानक क्यों लगाया ब्रेक?
Topics mentioned in this article