केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- दिसंबर 2021 तक पूरे भारत को लग जाएगा टीका

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं, तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए 'नौटंकी' शब्द का उपयोग करते हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आज (शुक्रवार) दिए एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा और कहा कि राहुल ने भारत और देश की जनता का अपमान किया है. जावड़ेकर ने कहा, 'प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं, तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए 'नौटंकी' शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है. हम 'उनकी नौटंकी' ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है.'

दरअसल राहुल गांधी ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश में कोरोना वैक्सीनेशन की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा था. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने जिस तरह से 'नौटंकी' की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उसी वजह से कोरोना की दूसरी लहर आई.

कोरोना वैक्सीन पर प्रकाश जावड़ेकर ने सीएम केजरीवाल को घेरा, बोले- बहाना बनाना बंद करें

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा. राहुल जी अगर आप वैक्सीन की चिंता करते हो तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है. उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'आज आपका (राहुल गांधी) बयान देखकर एक बात पक्की हो गई कि टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित है. जिस तरह की भाषा, तर्क और लोगों में डर फैलाने की आपने कोशिश की, वो उसी रणनीति का हिस्सा है.'

Advertisement

जावड़ेकर ने आगे कहा, 'दिसंबर तक देश के 108 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने को लेकर पूरा खाका हेल्थ मिनिस्ट्री तैयार कर चुकी है. दिसंबर तक 200 मिलियन डोज लगाने का पूरा खाका बना हुआ है. कुल 216 करोड़ डोज होता है. 2021 के पहले पूरा करने का खाका खींचा जा चुका है.'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के साथी कोवैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे. उसके बारे में संशय पैदा कर रहे थे. इनके एक साथी इसे मोदी वैक्सीन बता रहे थे. पीएम मोदी ने खुद कोवैक्सीन इंजेक्शन लगवा कर शुरुआत की. राहुल जी वैक्सीन का विरोध आपने किया. दिसंबर तक 216 करोड़ डोज यानी 108 लोगों का टीकाकरण कैसे होगा, इसका खाका पिछले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है. राहुल जी समझ लीजिए कि भारत का वैक्सीनेशन दिसंबर 2021 में ही पूरा होगा.'

Advertisement

'दिल्ली से लेक्चर न दें प्रकाश जावड़ेकर', महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने का संजय राउत ने किया समर्थन

उन्होंने कहा, 'सबसे तेज और सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला भारत दूसरा देश है. अगस्त से और ज्यादा बढ़ोतरी होगी. राहुल जी आज तक जो 20 करोड़ वैक्सीन दिए गए हैं, वो केंद्र सरकार ने दिए हैं और मुफ्त दिए हैं, तो वैक्सीनेशन हो रहा है और दिसंबर तक 216 करोड़ खुराक लग जाएंगी.'

प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा, 'राहुल जी जरा राजस्थान में जाइए. आए दिन बलात्कार हो रहा है. इसी सप्ताह एक एंबुलेंस का इस्तेमाल बलात्कार करने में किया गया. वेंटिलेटर ठीक से चलाए भी नहीं और खोले भी नहीं. एक अस्पताल में चार-चार सौ लोग मरे. दो दिन पहले सबसे गरीब तबका घुमंतू जाति उनकी झुग्गियां गिरा दीं. एक महिला सांसद रंजीता कोली उस पर कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया, वो बच गईं लेकिन इससे इरादा साफ होता है. रोष क्यों था क्योंकि वो रोज 12-15 जगह जाकर लोगों की मदद करती हैं. ये राजस्थान की कानून व्यवस्था है. बलात्कार के गुनाहगार पकड़े भी नहीं गए. राहुल गांधी इसलिए देश को उपदेश देने के बजाए आप राजस्थान में देखिए. बाकी देश को विश्वास है कि दिसंबर तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिलेगा. पूरा वैक्सीनेशन कंप्लीट होगा.'

VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना के 5 लाख डोज खराब हुए, सरकार की प्लानिंग सही नहीं : प्रकाश जावड़ेकर

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10