'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना' लोगों के लिए बन रही वरदान, मिल रही सस्ती दवाइयां

बीकानेर में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से रोगियों एवं आम जनता को काफी अच्छा लाभ मिल रहा है. इन औषधि केंद्रों पर मिल रही जेनेरिक दवाइयों की कीमत बाजार में मिल रही आम दवाइयों से 60 से 90 प्रतिशत सस्ती दर पर उपलब्ध हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीकानेर:

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना इन्ही योजनाओं में से एक है, जिसका फायदा राजस्थान के बीकानेर वासियों को भी मिल रहा है. लोगों ने इस योजना के लिए पीएम मोदी की तारीफ की. 

बीकानेर में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से रोगियों एवं आम जनता को काफी अच्छा लाभ मिल रहा है. इन औषधि केंद्रों पर मिल रही जेनेरिक दवाइयों की कीमत बाजार में मिल रही आम दवाइयों से 60 से 90 प्रतिशत सस्ती दर पर उपलब्ध हो रही हैं.

जन औषधि केंद्र के संचालक शैलेंद्र कुमार पंवार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हम पिछले 4 सालों से जन औषधि केंद्र चला रहे हैं. इससे ग्राहकों को काफी लाभ मिल रहा है, हमें भी खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी की सुविधाओं के लिए ऐसे जन औषधि केंद्र प्रारंभ किए हैं."

वहीं, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकान पर आए ग्राहक राधा कृष्ण अग्रवाल ने बताया, "वो पिछले तीन-चार साल से जेनरिक दवाएं इस औषधि केंद्र से ले रहे हैं. उन्हें काफी अच्छा रिजल्ट मिल रहा है. इस योजना के लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया."

बता दें कि ‪प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा ‬घोषित एक योजना है. जन औषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कर दिया गया है. इस योजना में सरकार की तरफ से उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों, उनके बाजार मूल्य से काफी कम दाम पर मिल जाती हैं. सरकार ने कई 'जन औषधि स्टोर' बनाए गए हैं, जहां यह जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है. जेनरिक दवाइयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाइयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावी उनके बराबर ही होती है.

प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूल रूप से जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं. साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: SIR पर संसद से सड़क तक विपक्ष का मार्च, जानिए क्या है मांग? | Rahul Gandhi