मुंबई के कई इलाकों में बिजली संकट, बांद्रा और सांता क्रूज जैसे इलाकों में बत्ती गुल 

बिजली कटौती के पीछे धारावी में स्थित टाटा के रिसीविंग स्टेशन में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया था. टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि यह महज सात मिनट के लिए एक छोटी सी बिजली कटौती थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिजली संकट से परेशान लोगों ने ट्विटर के जरिये अपनी गुस्‍सा जताया.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के कई इलाकों में सोमवार को एक ट्रांसमिशन लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण कई इलाकों में एक बार फिर बिजली गुल हो गई. शहर के पश्चिमी उपनगरीय इलाकों से बिजली कटौती (Power Cut) की सूचना मिली है. खार, कुर्ला, सांताक्रूज और मुंबई का सबसे पॉश बांद्रा भी उन इलाकों में शामिल थे, जो बिजली कटौती से प्रभावित हुए हैं. शहर में बिजली कटौती से आम लोग बेहद नाराज नजर आए और उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्‍सा दर्ज कराया. 

शहर में बढ़ते तापमान के साथ बिजली कटौती से लोगों में जबरदस्‍त गुस्‍सा है. लोगों का यह गुस्‍सा ट्विटर पर देखने को मिला, जहां पर लोगों ने जमकर ट्वीट किए. 

शहर के चेंबूर इलाके में रहने वाले लोगों ने भी बिजली कटौती की शिकायत की है. 

बिजली कटौती के पीछे धारावी में स्थित टाटा के रिसीविंग स्टेशन में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया था. टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि यह महज सात मिनट के लिए एक छोटी सी बिजली कटौती थी. 

मध्य प्रदेश : शादी में बिजली कटौती के चलते आपस में बदल गए दूल्हे और दुल्हनें!

टाटा ने बयान में कहा, "ट्रॉम्बे रिसीविंग स्टेशन पर 220kV MSETCL OLTS प्रोटेक्शन के ट्रिपिंग के कारण आज बहुत कम समय (लगभग 7 मिनट) के लिए बिजली ट्रिपिंग की घटना हुई, जिससे टाटा पावर के धारावी रिसीविंग स्टेशन पर 160MW लोड बंद हो गया. हालांकि, टाटा पावर द्वारा बिजली आपूर्ति जल्दी बहाल कर दी गई. बिजली ट्रिपिंग 21:30 बजे हुई और इसे आज यानी 9 मई को 2022 को 21:37 पर ठीक कर दिया गया."

Advertisement

गर्मियों की छुट्टियों में कर रहे हैं बाहर घूमने का प्लान तो ट्रेन रिजर्वेशन मिलने में हो सकती है दिक्कत, जानें पूरा मामला

बिजली कटौती शहर के उपनगरों और आसपास के क्षेत्रों में एक घंटे से अधिक के ब्लैकआउट के दो सप्ताह बाद हुई है. 

Advertisement

देश के एक तिहाई थर्मल पावर प्लांटों के पास 10 फीसदी या उससे कम कोयला- रिपोर्ट | पढ़ें

Featured Video Of The Day
भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश! पाकिस्तान में तैयार हुई नई आतंकी फौज! Pakistan | Hafiz Saeed | Lashkar
Topics mentioned in this article