10-15 साल में पूरे देश से खत्म हो जाएगी गरीबी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कालाहांडी की स्थिति को याद करते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि गैर सरकारी संगठनों के लोग कालाहांडी आ रहे थे और ‘गरीबी पर्यटन’ पर लेख लिख रहे थे, क्योंकि यह जगह भूख, भूख से मौत और गरीबी के लिए जानी जाती थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
भवानीपटना (ओडिशा):

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दावा किया कि अगले 10-15 वर्षों में भारत से गरीबी पूरी तरह खत्म हो जाएगी और यह ‘मोदी की गारंटी' है. सिंह ने यहां कालाहांडी जिला मुख्यालय शहर में भाजपा की ‘विजय संकल्प' रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह तक सभी कांग्रेस नेताओं ने गरीबी खत्म करने का वादा किया है, लेकिन वे सभी विफल रहे हैं. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हालांकि गरीबी को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.”

मोदी के नौ साल के शासन के दौरान लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर आने का उल्लेख करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यह भाजपा का दावा नहीं है, बल्कि नीति आयोग की रिपोर्ट है. उन्होंने दावा किया कि किसी भी पिछली सरकार ने ऐसा कभी नहीं किया, जैसा मोदी ने पिछले नौ वर्षों में किया है.

सिंह ने कहा, “अगले पांच वर्षों में भारत में कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास पक्का घर, पाइप से पीने का पानी और रसोई गैस कनेक्शन नहीं होगा.”

कालाहांडी की स्थिति को याद करते हुए, भाजपा नेता ने कहा कि गैर सरकारी संगठनों के लोग कालाहांडी आ रहे थे और ‘गरीबी पर्यटन' पर लेख लिख रहे थे, क्योंकि यह जगह भूख, भूख से मौत और गरीबी के लिए जानी जाती थी. उन्होंने कहा, केंद्र में हालांकि मोदी सरकार के नौ वर्ष के शासन के दौरान चीजों में व्यापक बदलाव आया है.

सिंह ने भाजपा की कालाहांडी लोकसभा उम्मीदवार मालविका देवी के शब्दज्ञान की सराहना करते हुए कालाहांडी के लोगों से राष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय मुद्दों को उचित ढंग से उजागर करने के लिए कमल के निशान को मत देने की अपील की.

Advertisement

जनता के पैसे के खर्च पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक प्रसिद्ध वाक्य का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, “अगर केंद्र गरीब लोगों के लिए एक रुपये भेजता था तो जमीनी स्तर पर लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंच रहे थे. हालांकि, मोदी के जनधन खाते और बैंक में प्रत्यक्ष अंतरण प्रक्रिया से भ्रष्टाचार खत्म हो गया और लोगों को केंद्र द्वारा भेजा गया पैसा मिल रहा है.”

सिंह ने लोगों से ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि ओडिशा में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा, “ओडिशा में भाजपा सरकार लाओ, राज्य तुरंत आयुष्मान भारत लागू करेगा.”

Advertisement

रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया कि मोदी शासन के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ समय पर और कड़ी कार्रवाई के कारण आतंकवाद लगभग समाप्त हो गया है. उन्होंने हालांकि, कहा कि आतंकवाद के कुछ छिटपुट मामले हैं और मोदी के नेतृत्व में यह भारतीय धरती से पूरी तरह से गायब हो जाएगा.

सिंह ने दावा किया कि भाजपा जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है, तीन तलाक प्रथा को समाप्त कर दिया है और पहले के वादे के अनुसार अयोध्या में श्रीराम लला की मूर्ति स्थापित की है.

Advertisement

उन्होंने लोगों से लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election के बाद महाराष्ट्र में फिर से उठा EVM का मुद्दा? जनता ने बता दी क्या है सच्चाई