सियासत में हमेशा गठबंधन की संभावनाएं... : BJP से अलग हो चुके दुष्यंत चौटाला ने दिए कौन से संकेत?

गठबंधन के अचानक टूटने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, "गठबंधन सहयोगियों के बीच एक साल तक मुद्दे उठते रहे, लेकिन हमने इसे कभी मीडिया तक नहीं आने दिया. पिछले एक साल से हम गठबंधन में असहज थे."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुष्यंत चौटाला ने 2018 में जननायक जनता पार्टी की स्थापना की थी.
चंडीगढ़:

हरियाणा (Haryana Government) में 12 मार्च को कुछ घंटे के अंदर सरकार की तस्वीर बदल गई. सुबह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटा. इसके कुछ देर बाद मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. सीएम के इस्तीफे के बाद पूरी कैबिनेट का भी इस्तीफा हो गया. ऐसे में न चाहते हुए भी JJP चीफ दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) को डिप्टी सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी. फिर नए सीएम नायब सिंह सैनी और 5 कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी हो गया. अब दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने पर सफाई दी है. चौटाला इस दौरान बीजेपी के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचते रहे. उन्होंने 9 साल सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर की तारीफ भी की.

JJP चीफ दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन टूटने को लेकर सफाई दी. इसके साथ ही उन्होंने आगे की रणनीति से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया. गठबंधन के अचानक टूटने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, "गठबंधन सहयोगियों के बीच एक साल तक मुद्दे उठते रहे, लेकिन हमने इसे कभी मीडिया तक नहीं आने दिया. पिछले एक साल से हम गठबंधन में असहज थे." 

'INDIA' के लिए AAP ने बड़ी 'कुर्बानी' देकर कांग्रेस को दे डाली चुनौती

दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के साथ भविष्य में गठबंधन से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा, "राजनीति में गठबंधन की संभावनाएं हमेशा रहती हैं. ये बात कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से भी पूछनी चाहिए. दोनों ने हरियाणा में तो हाथ मिला लिया, लेकिन पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं."

दुष्यंत चौटाला ने की खट्टर की तारीफ 
अपने इस्तीफे को लेकर चौटाला ने कहा, "मैंने ही इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस्तीफा दिया." उन्होंने पूर्व सीएम की तारीफ करते हुए कहा, "खट्टर ने बहुत अच्छे से गठबंधन की सरकार चलाई."

Advertisement

BJP-JJP ने 'सीक्रेट डील' से तोड़ा गठबंधन? क्या वाकई बिगड़े रिश्ते या कांग्रेस का बिगाड़ना है 'खेल'

खट्टर से हुई मुलाकात पर भी दिया जवाब
एक दिन पहले मनोहर लाल खट्टर से हुई मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मेरा साढ़े चार साल का अनुभव बहुत अच्छा रहा. कोई भी इश्यू हो, उस पर प्रदेश हित फैसले हुए; लेकिन हमारी कोई लड़ाई नहीं हुई. आज वो भी अपने पद पर नहीं हैं. मैं भी अपने पद पर नहीं हूं. वो उम्र में भी मेरे से दोगुने हैं. मैं 35 का हूं वो 70 के. हमारे उनके साथ साढ़े चार साल तक अच्छे कामकाजी संबंध थे. उन्होंने गठबंधन को बहुत अच्छे तरीके से चलाया. मैं सिर्फ उन्हें धन्यवाद देने गया था."

Advertisement

एक राष्ट्र एक चुनाव का किया समर्थन
दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election) का समर्थन करता हूं. इससे संसाधनों और समय की बचत होती है." उन्होंने कहा, "JJP एक ऐसी पार्टी है, जिसे चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कोई पैसा नहीं मिला."

Advertisement

लोकसभा और विधानसभा जीतने की जताई उम्मीद
लोकसभा चुनावों पर चौटाला ने कहा, "हम अभी भी प्रत्येक लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. फिर अंतिम निर्णय लेंगे. हम लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव जीतेंगे."

Advertisement

BJP-JJP ने 'सीक्रेट डील' से तोड़ा गठबंधन? क्या वाकई बिगड़े रिश्ते या कांग्रेस का बिगाड़ना है 'खेल

Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां