दिल्ली: कोरोना संक्रमण दर 10.9 फीसदी पार, 24 घंटे में आए 1,060 नए मामले

बात अगर संक्रमण दर की करें तो इस साल 26 जनवरी के बाद पहली बार ये 10 फीसदी को पार कर चुका है. राजधानी में संक्रमण दर 10.09 फीसदी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. बीते 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 1060 है. वहीं इस दौरान 6 मरीजों की मौत की भी खबर है. बात अगर संक्रमण दर की करें तो इस साल 26 जनवरी के बाद पहली बार ये 10 फीसदी को पार कर चुका है. राजधानी में संक्रमण दर 10.09 फीसदी दर्ज की गई है. सोमवार को राजधानी में कुल 10,506 टेस्ट कराए गए थे. अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 5375 है, जबकि अब कुल कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 265 हो चुकी है.

दिल्ली में 5 हजार के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले, पॉजिटिविटी रेट 7.71%

गौरतलब है कि 19 जून को भी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ी उछाल देखी गई थी. पॉजिटिव रेट 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. रविवार को कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई थी. इससे पहले 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी. नए कोरोना मामले रविवार को लगातार तीसरे दिन डेढ़ हजार से ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे के दौरान हुए 18,183 टेस्ट में 1530 नए मामले सामने आए थे, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई थी. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर साढ़े 5 हजार को पार कर गई थी. दिल्ली में रविवार को 5542 एक्टिव कोरोना मरीज थे.

दिल्ली में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज, एक दिन में 35% का इजाफा, संक्रमण दर 8% पार

वहीं, बात अगर महाराष्ट्र की जाए तो वहां भी हालात ठीक नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि रविवार को 3,085 मरीजों को छुट्टी देने के बाद महाराष्ट्र में अब 23,746 सक्रिय मामले रह गए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 77,64,117 हो गई है. रविवार को कुल 41,823 जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,16 03,506 हो गई है. राज्य में ठीक होने की दर अब 97.84 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है.

Advertisement

राज्य में एकमात्र कोविड से मौत मुंबई से हुई, जहां 2,087 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में कुल मामलों की संख्या 10,93,722 और COVID-19 से मरने वालों की संख्या 19,583 हो गई है. मुंबई डिवीजन ने 3,358 नए मामले जोड़े, जिससे टैली 22,84,103 हो गई. मुंबई डिवीजन में COVID-19 की मौत का आंकड़ा 39,858 है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article