Porn Scandal: अधूरा रह गया राज कुंद्रा का 'ख्वाब'...? NDTV को मिले ईमेल से हुआ खुलासा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म निर्माण मामले में 27 सितंबर तक पुलिस हिरासत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस मामले में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई है.
मुंबई:

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े अश्लील फिल्म शूटिंग और ऐप पर अपलोड कर अश्लीलता परोसने के मामले की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं. NDTV के हाथ Hotshot ऐप से जुड़े कुछ ईमेल लगे हैं, जिनसे पता चलता है कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी ने अश्लीलता बेचने के लिए किस हद तक की तैयारी कर रखी थी. इसके लिए बाकायदा एक कॉन्सेप्ट बनाया जा रहा था जिसका नाम था 'ख्वाब'. 

राज कुंद्रा 121 पोर्न वीडियो के लिए कर रहा था 1.2 मिलियन डॉलर की डील : कोर्ट में मुंबई पुलिस

' ख्वाब' से जुड़े ईमेल में मॉडल कैसी होनी चाहिए, कंटेंट कैसा होना चाहिए और मॉडल को बोल्ड और न्यूड सीन करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, इसका जिक्र किया गया है.  14 अगस्त 2020 को शाम 5.25 मिनट पर लिखे इस इमेल में कांसेप्ट 'ख्वाब' के बारे मे सिलसिलेवार जानकारी दी गई है.

- मसलन शुटिंग कैसे होगी
- कैमरा कौनसा और किस एंगल पर होना चाहिए
- फाइनल मूवी  MP4 वीडियो फॉर्मेट में होगा
- रेड ड्रैगन का कैमरा इस्तेमाल करना होगा।
- सोशल मीडिया के लिए अलग बोल्ड पोस्टर बनेंगे और सामान्य पोस्टर रहेंगे.

"इरोटिका, पोर्न नहीं है", मेरे पति बेकसूर हैं : शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को बताया

इसके साथ ही 'ख्वाब' को पॉपुलर बनाने के लिए पहले टीजर ,ट्रेलर भी बनाने की बात लिखी है. ईमेल में खास तौर पर लिखा गया है कि जो फिल्म बनेगी उसका कंटेंट और वीडियो पहले अप्रूव किया जाएगा. Hotshot डिजिटल टीम अपने एप्लीकेशन के मुताबिक पायेगी तो ही खरीदा जाएगा वरना वीडियो निर्माता उसे किसी भी दूसरे को बेचने के लिए स्वतंत्र होगा. Hotshot प्रबंधन एक फिल्म के 3 लाख रुपये देगा, जिसके बाद उसके सारे अधिकार और इंटेलेक्च्युअल प्रॉपर्टी राइट भी HotShot Digital के पास ही रहेगा.

Advertisement

27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी से भी हुई पूछताछ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana | फंस गया तहव्वुर राणा! NIA हुई खुश, कोर्ट ने दे दी ये इजाजत | 26/11 Terror Attack
Topics mentioned in this article