कौन हैं पूनम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया RBI का डिप्टी गवर्नर

पूनम गुप्ता ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) का नेतृत्व किया है और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन में ग्लोबल मैक्रो और मार्केट रिसर्च के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूनम गुप्ता की नियुक्ति पर कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है. वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं और अब उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. पूनम गुप्ता के पास अर्थशास्त्र के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है.

पूनम गुप्ता ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) का नेतृत्व किया है और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन में ग्लोबल मैक्रो और मार्केट रिसर्च के लिए प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम किया है. इसके अलावा वह इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में शोधकर्ता भी रही हैं. वर्तमान में वह 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की सदस्य हैं.

पूनम गुप्ता नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति का भी हिस्सा हैं और उन्होंने भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान मैक्रोइकॉनॉमिक्स और व्यापार पर टास्क फोर्स की अध्यक्षता की थी. पूनम गुप्ता इससे पहले विश्व बैंक में प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में काम कर चुकी हैं. 

शैक्षिक पृष्ठभूमि

  • अर्थशास्त्र में पीएच.डी. - मैरीलैंड विश्वविद्यालय, कॉलेज पार्क (1998)
  • विशेषज्ञता: मैक्रोइकॉनॉमिक्स, अंतर्राष्ट्रीय वित्त और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
  • अर्थशास्त्र में एम.ए. - मैरीलैंड विश्वविद्यालय, कॉलेज पार्क (1995)
  • अर्थशास्त्र में एम.ए. - दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (1991)
  • अर्थशास्त्र में बी.ए. - हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (1989)
  • अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र में पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: INDIA Alliace में Seat Sharing का फॉर्मूला तैयार | Tejashwi Yadav | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article