दिल्‍ली में प्रदूषण घटा, सरकार ने की सोमवार से स्‍कूल खोलने की घोषणा

दिल्‍ली सरकार ने एक औपचारिक आदेश जारी किया है. आदेश में दिल्‍ली सरकार ने सोमवार से सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों को खोलने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और मॉर्निंग असेंबली पर अगले एक हफ्ते तक पाबंदी रहेगी. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली (Delhi) के स्‍कूलों (Schools) में सोमवार से एक बार फिर रौनक लौटेगी. दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने सोमवार से सभी स्‍कूलों को खोलने की घोषणा की है. प्रदूषण के स्‍तर में इजाफे के बाद दिल्‍ली के सभी सरकारी और निजी स्‍कूलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अब प्रदूषण में आई गिरावट के बाद राज्‍य सरकार ने यह फैसला लिया है. इसे लेकर दिल्‍ली सरकार ने एक औपचारिक आदेश जारी किया है.

आदेश में दिल्‍ली सरकार ने सोमवार से सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों को खोलने की घोषणा की है. सरकार का यह फैसला प्रदूषण के स्‍तर में गिरावट को देखते हुए लिया गया है. 

हालांकि राज्‍य सरकार ने अपने आदेश में आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और मॉर्निंग असेंबली पर अगले एक हफ्ते तक पाबंदी का फैसला किया है. 

बता दें कि दिल्‍ली में प्रदूषण में इजाफे के बाद पांचवीं तक के सभी स्‍कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्‍ली के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियों के कार्यक्रम में बदलाव किया था. साथ ही विभाग ने शीतकालीन अवकाश को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक कर दिया था. 


ये भी पढ़ें :

* VIDEO: दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते NDMC ने पार्किंग शुल्क किया दोगुना
* दिल्‍ली: शकरपुर में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक की मौत, लोगों ने इमारत से कूदकर बचाई जान
* CBI ने दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल से मांगी सतेंद्र जैन के खिलाफ जांच करने की अनुमति

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद
Topics mentioned in this article