2 years ago
नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव करवाए गए हैं, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 2 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे. अलग-अलग मीडिया हाउस की ओऔर से कराए गए एक्ज़िट पोल में चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ गए हैं. पोल ऑफ एक्ज़िट पोल के मुताबिक अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस राज्य में कौन सा दल सत्ता में आ सकता है. त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान करवाया गया.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल में भी वहां बीजेपी की सरकार फिर से बनती हुई दिख रही है. एक्जिट पोल के नतीजों में त्रिपुरा में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं. विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में त्रिपुरा में बीजेपी को 31, लेफ्ट फ्रंट को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं होने का अनुमान है.  

इंडिया टुडे के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों के बीच जीतेगी. ''टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च'' के एक्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 21 से 27 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 18 से 24 सीटें मिल सकती हैं.  'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल के मुताबिक बीजेपी को 29 से 36 कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट फ्रंट को 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है. 

नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. विभिन्न एक्जिट पोल के औसत के आधार पर पोल ऑफ एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 42, कांग्रेस को 1 और एनपीएफ को 6 सीटें मिलने का अनुमान है. 

 'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल के मुताबिक नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटों पर जीत हासिल होने की संभावना जताई गई है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक 60 सीटों वाली नगालैंड विधानसभा में कांग्रेस सिर्फ 1 से 3 सीटें जीत पाएगी.

नगालैंड में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 31 है. 'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल के अनुसार कांग्रेस को  एस से तीन और एनपीएफ को दो से पांच सीटें मिलने का अनुमान है.

''इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया'' के एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38 से 48, कांग्रेस को 1 से 2 और एनपीएफ को 3 से 8 सीटें हासिल होने का अनुमान है. ''टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च'' के एक्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 40, कांग्रेस को शून्य और एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.     

मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर पोल ऑफ एक्जिट पोल में कुल 60 सीटों में से बीजेपी को 6 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और एनपीपी को 20 सीटें हासिल होने का अनुमान है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एक्जिट पोल में बीजेपी के 4 से 8, कांग्रेस के 6-11 और एनपीपी के 18 से 24 सीटें जीतने का अनुमान है. 

'जन की बात' की बात के एक्जिट पोल में मेघालय में बीजेपी को 3 से 7, कांग्रेस को 6 से 11 और एनपीपी को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं. 'टाइम्स नाओ-ईटीजी रिसर्च' के अनुसार बीजेपी को  3 से 6, कांग्रेस को 2 से 5 और एनपीपी को 18 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. 'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' का अनुमान है कि बीजेपी को 6 से 11, कांग्रेस को 3 से 6 और एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं. 

Feb 27, 2023 19:50 (IST)
तीसरे पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में त्रिशंकु विधानसभा

'Times Now-ETG Research' के एक्ज़िट पोल में त्रिपुरा में BJP 21-27 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाएगी, और बहुमत से पीछे रह सकती है. इनके मुताबिक, वामदलों को 18-24 सीटें मिल सकती हैं.
Feb 27, 2023 19:46 (IST)
नागालैंड में खिलेगा 'कमल', दूसरा पोल भी BJP के पक्ष में

'Times Now-ETG Research' के एक्ज़िट पोल में नागालैंड में BJP को 39-49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि NPF को 4-8 सीटों पर जीत का अंदाज़ा है.
Feb 27, 2023 19:44 (IST)
मेघालय में दूसरे पोल में भी NPP सबसे आगे

'Times Now-ETG Research' के एक्ज़िट पोल में मेघालय में NPP को 18-26 सीटें मिल सकती हैं, और तृणमूल कांग्रेस को 8-14 सीटें मिलने का अनुमान है. BJP को सिर्फ 3-6 सीटों से संतुष्ट होना पड़ेगा, जबकि कांग्रेस को भी सिर्फ 2-5 सीटों पर कामयाबी मिलने का अंदाज़ा है.
Feb 27, 2023 19:41 (IST)
त्रिपुरा में दूसरा एक्ज़िट पोल भी BJP के पक्ष में

'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल में त्रिपुरा में BJP गठबंधन को 29-36 सीटें मिल सकती हैं, जबकि वाम मोर्चा को 13-21 और 60 सीटों वाली विधानसभा में टिपरा मोथा को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है.
Feb 27, 2023 19:31 (IST)
मेघालय में NPP सबसे आगे, बहुमत किसी को भी नहीं

'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल में मेघालय में NPP को 21-26 सीटें मिल सकती हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 8-13 सीटें मिलने का अनुमान है. BJP को राज्य में 6-11 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को 3-6 सीटों पर कामयाबी मिलने का अंदाज़ा है.

Feb 27, 2023 19:27 (IST)
नागालैंड में भी BJP-NDPP की जीत का अनुमान

'ज़ी न्यूज़-मैट्रीज़' के एक्ज़िट पोल में नागालैंड में BJP द्वारा 35-43 सीटों पर जीत हासिल करने की संभावना जताई गई है, जबकि उनके मुताबिक, 60 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस सिर्फ 1-3 सीटें जीत पाएगी.

Advertisement
Feb 27, 2023 19:23 (IST)
पहले एक्ज़िट पोल में त्रिपुरा में BJP की जीत

'इंडिया टुडे' के एक्ज़िट पोल में BJP द्वारा 36-45 सीटों पर जीत हासिल करने की संभावना जताई गई है, जबकि उनके मुताबिक, 60 सीटों वाली विधानसभा में टिपरा मोथा को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है.

Feb 27, 2023 19:07 (IST)
तीनों राज्यों में खत्म हुआ मतदान
तीनों राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है, और कुछ ही पल में एक्ज़िट पोल सामने आने लगेंगे, जिनके आधार पर हम आपको बताएंगे, कि किस राज्य में किस पार्टी को जनता ने चुना है.
Advertisement
Feb 27, 2023 16:17 (IST)
कॉनरैड संगमा हैं मेघालय के CM...

मेघालय में भी पिछले चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस 21 सीट पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी. कॉनरैड संगमा के नेतृत्व वाली NPP 19 सीट पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर थी. UDP के छह सदस्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसी प्रकार राज्य की PDF को चार सीटों पर जीत मिली थी और BJP तथा HSPDP को दो-दो सीटों पर सफलता मिली थी. चुनावी नतीजों के बाद संगमा ने BJP, UDP, PDF, HPPDP और एक निर्दलीय के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई और कॉनरैड संगमा मुख्यमंत्री बने. विधानसभा चुनाव 2018 में NPP और BJP के बीच गठबंधन था, लेकिन इस बार दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े हैं.
Feb 27, 2023 16:16 (IST)
नागालैंड में फिलहाल NDPP है सत्ता में

नागालैंड में वर्तमान में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) सत्ता में है. 2018 के चुनाव में नागालैंड में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. पूर्व मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग के नेतृत्व वाला NPFF 26 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरा था, वरिष्ठ नेता नेफियू रियो के नेतृत्व वाले NDPP को 17 और BJP को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, और BJP और NDPP ने JDU और कुछ अन्य दलों के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई और नेफियू रियो चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इस बार BJP और NDPP ने मिलकर चुनाव लड़ा है.
Advertisement
Feb 27, 2023 16:16 (IST)
त्रिपुरा में फिलहाल है BJP की सरकार

त्रिपुरा में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के मुख्‍यमंत्री डॉ माणिक साहा हैं. माणिक साहा वर्ष 2016 में कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए थे. बेदाग छवि के माणिक साहा पेशे से डेंटिस्ट हैं. त्रिपुरा में BJP और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) ने मिलकर चुनाव लड़ा है, और उनके मुकाबले में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा. वैसे, पश्चिम बंगाल में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी त्रिपुरा चुनाव में किस्मत आज़माई है.
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'