Punjab Assembly Polls 2022 : पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है. एग्जिट पोल के औसत से इसके संकेत मिल रहे हैं. सभी एग्जिट पोल का औसत यानी पोल ऑफ एग्जिट पोल की बात करें तो आप को पंजाब में 66-67 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 59 है. कांग्रेस को 25 सीटें मिलने के आसार हैं, जबकि अकाली दल 22 सीटें मिलने के संकेत एग्जिट पोल दे रहे हैं. बीजेपी गठबंधन को 4 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज एक्स और पोल स्ट्रैट के अनुसार पंजाब (Punjab Election) में आम आदमी पार्टी को 56 से 61 सीटें मिल सकती हैं. अकाली को 22 से 26 सीटें और कांग्रेस को 24 से 29 और बीजेपी के गठबंधन को 1 से 6 सीटें मिलने के आसार हैं. पंजाब में बहुमत का आंकड़ा 59 का है. पंजाब विधानसभा चुनाव की सभी 117 सीटों पर मतदान 20 फरवरी को खत्म हो चुका है और अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी हैं कि बाजी किसके हाथ लगेगी. एग्जिट पोल्स ( Exit Polls) से इसका कुछ इशारा मिल सकता है. इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), कांग्रेस अकेले मैदान में तो बीजेपी (BJP) कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और अकाली दल (Akali Dal) बसपा के साथ गठबंधन में है.
Elections Poll of Exit Poll Results 2022: पंजाब में AAP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, पोल ऑफ एग्जिट पोल के संकेत
Punjab Poll of Exit Polls : तमाम TV चैनलों के एक्ज़िट पोल का औसत निकालकर हम बता रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहेगी, या आम आदमी पार्टी (AAP) को पहली बार सूबे की गद्दी मिल पाएगी.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
Poll of Exit Polls : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के बाद कई TV चैनल अपने-अपने एक्ज़िट पोल की सहायता से अंदाज़ा लगा रहे हैं कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता बनी रहेगी, या AAP को गद्दी हासिल होगी.
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article