हिजाब विवाद का पार्टियां राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं : देवेगौड़ा

जद (एस) सुप्रीमो ने कहा कि वह इस विवाद को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए तैयार नहीं हैं. पार्टियां राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
देवेगौड़ा ने कहा कि वह राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का उपयोग करने में विश्वास नहीं करते. (फाइल फोटो)
मेंगलुरु:

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) ने शनिवार को कहा कि यह समझना बहुत मुश्किल है कि उडुपी जिले (Udupi District) में हिजाब को लेकर विवाद (Hijab Controversy) कैसे पैदा हुआ. थोककोट्टू में जनता दल (सेक्यूलर) के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में भाग लेने आए देवेगौड़ा ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हिजाब-भगवा शॉल विवाद के लिए दो प्रमुख राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. 

जद (एस) सुप्रीमो ने कहा कि वह इस विवाद को लेकर किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए तैयार नहीं हैं. पार्टियां राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं और वह राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का उपयोग करने में विश्वास नहीं करते हैं. 

Advertisement

हिजाब विवाद: मुस्लिम छात्राओं का केस लड़ने पर विरोध झेल रहे वकील के बचाव में उतरा रामकृष्ण आश्रम, कही यह बात

यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेता सी एम इब्राहिम जद (एस) में वापस आएंगे, गौड़ा ने कहा कि वह इब्राहिम के दिमाग को पढ़ने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा,“राजनीतिक स्थिति बदलती रहती है और अंत में कुछ भी हो सकता है.”

हिजाब विवाद मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश, 'धार्मिक पहचान वाले कपड़े नहीं पहने जाएंगे'

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Lenovo Legion Go, Meta AI भारत में, और iOS 18 Beta 2