कर्नाटक: हवा में तलवार लहराते हुए दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के साथ रैली में चलते दिखे पुलिसकर्मी

इन वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर कई कार्यकर्ताओं ने शेयर किया. इसके बावजूद कोई कार्वाई नहीं की गई है. एनडीटीवी ने जब इस मुद्दे पर राजस्व विभाग के मंत्री आर अशोक से बात की तो उन्होंने सवाल को टाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का हवा में तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस भी मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक 10 हज़ार से ज्यादा कार्यकर्ता एक रैली में शामिल होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इन सबके बीच पुलिसकर्मियों को भी देखा गया. इन प्रदर्शनकारियों के साथ मंत्री और एमएलए भी मौजूद थे.

इन वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर कई कार्यकर्ताओं ने शेयर किया. इसके बावजूद कोई कार्वाई नहीं की गई है. एनडीटीवी ने जब इस मुद्दे पर राजस्व विभाग के मंत्री आर अशोक से बात की तो उन्होंने सवाल को टाल दिया.

कर्नाटक के उडुपी जिले से पिछले साल खबर आई थी कि हिजाब बैन को लेकर मुस्लिम विक्रेताओं को परेशान किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा माता दौड़ रैली का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री  समेत कई विधायक शामिल हुए थे.  हिन्दू जागरण वेदिके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है.

देखें वीडियो- महान एयरलाइन फ्लाइट की चीन में होगी लैंडिंग, भारत में की थी आपात लैंडिंग की मांग

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली की सियासत में 360 गांवों की क्या भूमिका? क्या बदलेगी तकदीर?