केजरीवाल के घर के सामने विरोध प्रदर्शन के मामले में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या से पुलिस ने की पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी सूर्या से अशोका रोड पर उनके सरकारी निवास पर पूछताछ की, उनको घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए गए

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या से उनके सरकारी निवास पर पूछताछ की (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर 30 मार्च को किए प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) से करीब दो घंटे तक पूछताछ की. यह पूछताछ करीब 10 दिन पहले की गई थी. दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी सूर्या को सीआरपीसी 41 के तहत दो नोटिस दिए थे. 

नोटिस के जवाब में तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि जब वह दिल्ली लौटेंगे तब पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. जून के आखिरी हफ्ते में दिल्ली पुलिस ने तेजस्वी से अशोका रोड के उनके सरकारी निवास पर पूछताछ की. तेजस्वी को सीसीटीवी कैमरे के वे फुटेज दिखाए गए जिसमें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्य उग्र प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. 

इस मामले में दिल्ली पुलिस भारतीय जनता युवा मोर्चा के आठ कार्यकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

दिल्ली पुलिस ने अप्रैल में अरविंद केजरीवाल  के घर के बाहर कश्मीर फाइल्स (Kashmir files) को लेकर तोड़फोड़ के मामले में तेजस्वी सूर्या  को नोटिस भेजा था. उत्तरी दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 26 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजकर पुलिस पूछताछ में शामिल होने को कहा था. इस मामले में कुल 8 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 

अरविंद केजरीवाल द्वारा फिल्‍म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए गए बयान के विरोध में 30 मार्च को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी. 150 से 200 कार्यकर्ता केजरीवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे‌ थे.

प्रदर्शनकारियों ने मुख्‍यमंत्री के आवास के गेट पर पेंट भी डाला था. इस मामले में पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया था. केजरीवाल ने इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article