Sonali Phogat Murder : आरोपी सांगवान और सुखविंदर की पुलिस कस्टडी आज पूरी, अदालत में किया जाएगा पेश

गोवा पुलिस (Goa Police) आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी. हरियाणा (Haryana) के हिसार, रोहतक और गुरुग्राम से जुटाए सबूतों को सामने रख कर दोनों से पूछताछ की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस
हरियाणा:

सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat Murder Case) में गिरफ्तार आरोपी सुधीर सांगवान और सुखबिंदर की 10 दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) आज पूरी हो रही है. गोवा पुलिस (Goa Police) आज दोनों को अदालत में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी. हरियाणा (Haryana) के हिसार, रोहतक और गुरुग्राम से जुटाए सबूतों को सामने रख कर आरोपियों से पूछताछ की जानी है.

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के अचानक मौत की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी है. मौत और हत्या की आशंकाओं के बीच पुलिस हर पहलु पर तहकीकात कर रहे हैं. इसी क्रम में गोवा पुलिस सोमवार को नोएडा भी पहुंची थी. सोनाली  2013 से 2015 तक नोएडा में ही रही थीं. मौत की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर पहुंची.

ये भी पढ़ें : ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाने के खिलाफ आई याचिकाओं का केंद्र ने किया विरोध

गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के मामले में आरोपियों सांगवान, सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगाट की कुछ दिनों पहले गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया. लेकिन शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत'' के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था.  लेकिन अब मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

VIDEO: देश प्रदेश : विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार, राहुल गांधी से की मुलाकात

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India