Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले, पुलिकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की सिफारिश

10 मार्च के दिन ये वाकया तब घटा जब शाम के वक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद खानपुर रेड लाइट पर एंक्रोचमेंट हटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक क्रेटा कार गलत जगह पर खड़ी थी इसमें 4 लोग बैठे थे. वहां मौजूद स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो गाड़ी से उतारकर दो युवकों ने अपने आप को दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताते हुए उनके साथ मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस मामले में विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के खानपुर इलाके में गलत जगह गाड़ी पार्क करने को लेकर पुलिसकर्मियों में झगड़ा हो गया है. जिसके बाद पुलिसवालों ने अपने ही महकमे के ड्यूटी कर रहे स्टाफ को पीट दिया. ये मामला 10 मार्च के दिन तब घटा जब शाम के वक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद खानपुर रेड लाइट पर एंक्रोचमेंट हटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थे. उन्हीं के पास में एक क्रेटा कार खड़ी थी इसमें 4 लोग बैठे थे जो पुलिसकर्मियों के टोकने पर भी अपनी गाड़ी नहीं हटा रहे थे और वहां मौजूद स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो गाड़ी से उतारकर दो युवकों ने अपने आप को दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताते हुए उनके साथ मारपीट की.

इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वो अपनी टीम के साथ खानपुर रेड लाइट पर ट्रैफिक को कम करने का काम कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर एक क्रेटा कार खड़ी थी जिसमें 4 लोग मौजूद थे और उस कार की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा था. ऐसे में जब मौजूदा स्टाफ ने क्रेटा कार में सवार लोगों को वहां से हटने के लिए बोला तो गाड़ी में बैठे उन लोगों ने पुलिस की बात को नजरअंदाज किया, उसके बाद इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने अपने हेड कांस्टेबल भागीरथ को गाड़ी का चालान काटने के लिए बोला तब क्रेटा कार में बैठे युवक नीचे उतरे और अपने को दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताने लगे. इसके बाद वो धमकाने लगे कि हम दिल्ली पुलिस में है वो हमारा चालान कैसे काट सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रेन पर चढ़ते वक्त प्लेटफॉर्म पर गिरा यात्री, आरपीएफ जवान ने फरिश्ता बन बचाई जान...देखें वीडियो

इंस्पेक्टर के आदेश का पालन करते हुए हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ उस गाड़ी का चालान काट दिया और कार में बैठे दो युवकों ने हेड कांस्टेबल भागीरथ के साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में अंबेडकर नगर थाने में मारपीट सरकारी नौकरी में बाधा डालना का मामला दर्ज किया है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया यह दोनों युवक दिल्ली पुलिस में तैनात हैं एक का नाम कॉन्स्टेबल अशोक और दूसरे का नाम हेड कांस्टेबल सरनाम है. फिलहाल दोनो आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की गई है.

VIDEO: सवेरा इंडिया: योगी आदित्‍यनाथ ने दिल्‍ली में BJP के बड़े नेताओं से की मुलाकात

Featured Video Of The Day
Mayawati ने की CM Yogi की तारीफ, मगर Akhilesh Yadav को खूब सुना दिया | UP News | NDTV India