बीच सड़क गाड़ी रोककर 'फ्लाइंग किस' देना लड़की को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोर्ट से जमानत मिलते ही वैशाली चौधरी खुटेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा. वैशाली ने लोगों से कहा, 'मुझसे गलती हुई है लेकिन आप ये गलती न दोहराएं. वीडियो बनाने के पीछे मेरा कोई गलत इरादा नहीं था.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 कोर्ट ने इस मामले में लड़की को जमानत दे दी है.
लखनऊ:

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके 'फ्लाइंग किस' देते हुए रील बनाने वाली युवती की पहचान कर ली गई है. युवती का नाम वैशाली चौधरी खुटैल है. जिसके इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े 6 लाख फॉलोअर्स हैं. साहिबाबाद पुलिस ने IPC सेक्शन-151 में सोमवार शाम को वैशाली चौधरी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है.

कोर्ट से जमानत मिलते ही वैशाली चौधरी खुटेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा. वैशाली ने लोगों से कहा, 'मुझसे गलती हुई है लेकिन आप ये गलती न दोहराएं. वीडियो बनाने के पीछे मेरा कोई गलत इरादा नहीं था.'

श्रद्धा केस में आज साकेत कोर्ट में 3000 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस : सूत्र

दूसरी ओर रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. रील के चलते पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर रील बनाने को लेकर आरोपी पर रविवार को मामला दर्ज किया गया था. हालांंकि उस समय आरोपी की पहचान नहीं की जा सकी और वो पुलिस के हाथ से निकल गया. हालांकि बाद में एक मुखबीर ने पुलिस को बताया कि रविवार को रेलवे गेट संख्या 157 पर मिक्की माउस का पोशाक पहनकर सेल्फी लेने वाला व्यक्ति आज फिर से रेलवे गेट 157 की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!
Topics mentioned in this article