गौतम गंभीर को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' (ISIS Kashmir) नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

भारतीय टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स पर गौतम गंभीर को मेल कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवक इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस ने आरोपी की पहचान जिग्नेश सिंह परमार के रूप में की है. आरोपी शख्स गुजरात का निवासी है

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार रहा है. पुलिस आरोपी के मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच कर रही है. आपको बता दें कि गंभीर को भेजा गया धमकी भरा मेल सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया था. गौतम गंभीर के राजनीतिक कद और पहले भी मिली सुरक्षा धमकियों को देखते हुए पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' (ISIS Kashmir) नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने राजेंद्र नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हैरान कर देने वाले खबर के सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई थी. 

पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रहे हैं गौतम गंभीर 

आपको बता दें यह कोई पहला वाक्या नहीं था जब बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली थी . वह पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, इस बार मामला ज्यादा गंभीर इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी मिली है. जिसके बाद उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार दहशत में है. 

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi Bihar Rally: राहुल-तेजस्वी की बिहार में पहली साझा रैली | Bihar Elections 2025 | NDTV
Topics mentioned in this article