मुस्लिम प्रिंसिपल हटाने के लिए पानी की टंकी में मिलाया जहर, बच्चे बीमार; CM सिद्धारमैया बोले- ये जघन्य अपराध

बेलगावी के सवादत्ती तालुक के हुलिकट्टी गांव में आरोपियों ने कथित तौर पर दहशत फैलाने और हेडमास्‍टर पर दोष मढ़कर उन्हें निलंबित या स्थानांतरित करवाने के लिए स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाकर बच्‍चों को निशाना बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस मामले में आरोपी सागर पाटिल (दाएं), नागनगौड़ा पाटिल और कृष्णा मदार (बाएं) को गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेलगावी से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मुस्लिम हेडमास्‍टर को पद से हटाने के लिए स्‍कूली बच्‍चों को जहर देने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना बेलगावी के सवादत्ती तालुक के हुलिकट्टी गांव की है. इस घटना के कारण 12 छात्र बीमार पड़ गए थे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा की और इसे धार्मिक घृणा और कट्टरवाद से प्रेरित एक 'जघन्य कृत्य' करार दिया.

मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में इस कृत्य को सांप्रदायिक सद्भाव के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए कहा कि "धार्मिक कट्टरवाद और सांप्रदायिक नफरत जघन्य कृत्यों को जन्म दे सकती है और यह घटना, जिसके परिणामस्वरूप मासूम बच्चों का नरसंहार हो सकता था, इसका प्रमाण है. 'करुणा ही धर्म का मूल है' कहने वाले शरणों की भूमि में इतनी क्रूरता और नफरत कैसे पैदा हो सकती है? मुझे इस समय भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है." इस दौरान भाजपा नेताओं और दक्षिणपंथी संगठनों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीतिक लाभ के लिए धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए.

बच्‍चे से पानी में मिलवाया गया था जहर  

यह घटना 14 जुलाई को एक सरकारी स्‍कूल की है, जहां हेडमास्‍टर सुलेमान गोरीनायक 13 सालों से कार्यरत हैं. आरोपियों ने कथित तौर पर दहशत फैलाने और हेडमास्‍टर पर दोष मढ़कर उन्हें निलंबित या स्थानांतरित करवाने के लिए स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाकर बच्‍चों को निशाना बनाया. यह दूषित पानी पीने के बाद बारह छात्र बीमार पड़ गए.

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया है कि कृष्णा मदार ने पांचवी कक्षा के एक छात्र को जहरीली बोतल थमाई थी और उसे पानी की टंकी में मिलाने के लिए उकसाया था. बताया जा रहा है कि सागर पाटिल और नागनगौड़ा पाटिल ने कृष्णा को ब्लैकमेल किया था और उसके अंतरजातीय संबंधों का पर्दाफाश करने की धमकी दी.

Advertisement

सागर पाटिल पर साजिश रचने का आरोप 

पुलिस ने बताया कि श्री राम सेना के तालुक अध्यक्ष सागर पाटिल ने कथित तौर पर यह साजिश रची और जहर मुहैया कराया. उसने कथित तौर पर कबूल किया है कि यह कृत्य स्कूल के एक मुस्लिम हेडमास्‍टर के प्रति नाराजगी के कारण किया गया था.

Advertisement

छात्र की गवाही और बरामद सबूतों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Jitendra Awhad Exclusive: हम हिंदू धर्म को मानने वाले लोग | Sanatan Dharma | NCP | Maharashtra