मशहूर शायर वसीम बरेलवी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में एडमिट, जानें अब कैसी है हालत?

Poet Wasim Barelvi Road Accident: मशहूर शायर वसीम बरेलवी हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में घायल हो गए हैं. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है. उनके कंधे और हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर है. हालांकि, डॉक्टरों के मुताबिक बरेलवी खतरे से बाहर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शायर वसीम बरेलवी उत्तर प्रदेश में साहित्यकार कोटे से विधान परिषद के एमएलसी भी रह चुके हैं.
नई दिल्ली:

मशहूर शायर वसीम बरेलवी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. ये कार हादसा तब हुआ, जब बरेलवी दिल्ली से एक मुशायरे में शिरकत कर लौट रहे थे. हादसे में घायल होने के बाद उनके चेहरे और कंधे पर काफी चोट आई है।. 82 वर्षीय शायर को दिल्ली के बीएलके अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद वसीम खतरे से बाहर हैं. शायर वसीम बरेलवी उत्तर प्रदेश में साहित्यकार कोटे से विधान परिषद के एमएलसी भी रह चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक शायर बरेलवी बहरीन में एक मुशायरे में शामिल होने गए थे. दिल्ली एयरपोर्ट से वापल बरेली लौटते समय हापुड़ के पास ये हादसा हो गया. हापुड़ से निकलने के दौरान उनकी गाड़ी डंपर से टकरा गई. इस हादसे में बरेलवी के बाएं हाथ और कंधे में चोट आई है. हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद उन्हें तत्काल ही हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि हादसे के बाद वसीम बरेलवी किस हालत में अस्पताल पहुंचे. 

देव नंदिनी अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया कि जब वसीम बरेलवी साहब एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में आए थे, तो उनके बाएं कंधे के नीचे हाथ में फ्रैक्चर था. फर्स्ट एड के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में वसीम बरेलवी को सीधे दिल्ली के करोलबाग स्थित बीएलके अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राप्त सूचना के मुताबिक, दिल्ली से लौटते समय वसीम बरेलवी की कार में शायर अकील नोमानी भी शामिल थे. दोनों ही साथ में मुशायरे में शिरकत करने गए थे और साथ में ही लौट रहे थे. हालांकि, हादसे में नोमानी को अधिक चोट नहीं लगी.

ये भी पढ़ें:-

CAA के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले वसीम बरेलवी, 'बच्चों के लिये ऐसे ख्वाब देखने है...'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?