गुवाहाटी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजपुर से ताजा लीची भेजने पर बृहस्पतिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को धन्यवाद दिया. सरमा को भेजे पत्र में मोदी ने इस सद्भाव की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘जैविक तौर तरीके से उगाई गई और उच्च गुणवत्ता के जीआई टैग वाली तेजपुर की लीची अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने लिए एक जगह बना रही है.'
सरमा ने प्रधानमंत्री का पत्र ट्वीट किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजपुर की लीची का स्वाद दुनिया को अपनी ओर खीचेंगी और ‘वोकल फोर लोकल' की भावना को मजबूत करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रशंसा पत्र से स्थानीय लीची किसानों को और मेहनत करने का प्रोत्साहन मिलेगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
JDU First List: पहली लिस्ट में कटे 3 विधायकों के नाम, 30 सीटों पर नए उम्मीदवार, कार्यकर्ता नाराज