पीएम नरेंद्र मोदी का सपा पर हमला, कहा- ''समाजवादी पार्टी आतंकवादियों की हिमायती''

पीएम मोदी ने कहा- लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी, वे आतंकवादियों पर मेहरबानी करने, उन्हें जेल से छुड़ाने, अवैध कब्ज़े करने और अपनी तिजोरी भरने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया.
लखनऊ:

गोरखपुर में सरकारी खाद कारखाने के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को आतंकवादियों का हिमायती बताया. उन्होंने कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी हैं. वे आतंकवादियों पर मेहरबानी करने, उन्हें जेल से छुड़ाने, अवैध क़ब्ज़े करने और अपनी तिजोरी भरने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में खाद कारखाने के उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने जनता से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की और समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों की हिमायती कहा. पीएम मोदी ने कहा कि ''यह लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए. घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए.अवैध कब्ज़ों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनाना है आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए.'' 

बीजेपी का पूर्वी यूपी में बहुत कुछ दांव पर है. पीएम मोदी, सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य यहीं से जीते हैं. पूर्वांचल की 149 विधानसभा सीटों में से बीजेपी का 104 पर कब्ज़ा है. गोरखपुर के पीएम के इस कार्यक्रम को पूर्वांचल के लिए सियासी रैली के तौर पर भी देखा जा रहा है. यहां सपा पर उनके सियासी वार तीखे थे. उन्होंने सपा को यूपी के लिए रेड अलर्ट बताया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ''...और इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं..रेड अलर्ट, यानी खतरे की घंटी हैं.'' 

मोदी के रेड अलर्ट वाले जुमले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला किया. उन्होने लिखा - ''भाजपा के लिए रेड अलर्ट है : मंहगाई का, बेरोजगारी, बेकारी का, किसान-मजदूरों की बदहाली का, हाथरस,लखीमपुर,महिला,युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा,व्यापार और स्वास्थ्य का और लाल टोपी का. क्योंकि वही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंकलाब होगा. बाइस में बदलाव होगा.'' 

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भादौरिया ने लाल रंग की अहमियत बताई. अनुराग भादौरिया ने कहा कि ''लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदा गया था, उनका भी खून लाल था. मनीष गुप्ता को गोरखपुर में पुलिस वालों ने पीट-पीट कर मार डाला, उसका भी खून लाल था. विवेक तिवारी, जिसकी पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी लखनऊ में, उसका भी खून लाल था. और शिक्षक भर्ती वाले, जिन्हें पुलिस वाले दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे थे, उनका भी खून लाल था.''  

Advertisement

चुनाव से पहले पीएम मोदी के यूपी में सरकारी दौरे भी अचानक बढ़ गए हैं. 16 नवंबर से आज तक वे सात जिलों में सात कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. 19 नवंबर को महोबा में विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन किया. 19 नवंबर को झांसी में विकास कार्यों का शिलान्यास, उद्घाटन किया. 20-21 नवंबर को लखनऊ डीजीपी, आईजीपी कॉन्फ्रेंस की. 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया और 7 दिसंबर को गोरखपुर में विकास कार्यों का उद्घाटन किया. 

अखिलेश यादव की रैलियों में उमड़ती भीड़ ने भी बीजेपी की चिंता बढ़ाई हैं. ऐसे में ज़ाहिर है कि सपा उनके निशाने पर आई है. पीएम मोदी ने कहा कि ''पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था. आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोलकर यूपी में निवेश कर रहे हैं. यही डबल एंजिन का डबल विकास है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: मदरसे की आड़ में चल रहा था नकली नोट छापने का धंधा, 5 आरोपी गिरफ्तार | UP News
Topics mentioned in this article