" जरूर हिस्सा लें" : उपहार में मिली चीजों की ई-नीलामी की अंतिम तिथि बढ़ने पर PM मोदी की अपील

केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भगवान गणेश की प्रतिमा, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां भी प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों में शामिल हैं, जिनकी ई-नीलामी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के मॉडल और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों सहित 1,200 से अधिक वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया गया है. सत्रह सितंबर से शुरू हुई ई-नीलामी पहले दो अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी.

संस्कृति मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के उपहारों की ई-नीलामी की आखिरी तारीख बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी गई है.'' मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नीलामी की तारीख 12 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.''

ऐसे में नीलामी की तारीख बढ़ने पर पीएम मोदी ने लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, " यह उन कई विशेष उपहारों में से है, जो मुझे वर्षों से मिले हैं. लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्हों की नीलामी 12 तारीख तक बढ़ा दी गई है. जरूर हिस्सा लें."

बता दें कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भगवान गणेश की प्रतिमा, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां भी प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों में शामिल हैं, जिनकी ई-नीलामी की जाएगी. उन्होंने कहा था कि ई-नीलामी से प्राप्त हुई धनराशि ‘नमामि गंगे' मिशन को दान की जाएगी.

मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की भी नीलामी की जाएगी. यह प्रतिमा योगीराज ने अप्रैल में मोदी को उपहार में दी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

-- भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR

""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article