ओडिशा में आज रेल हादसे वाली जगह जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, घायलों से भी करेंगे मुलाकात

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से हुए रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 200 पार चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसा हुआ है. पीएम मोदी आज ओडिशा पहुंच रेल हादसे वाली जगह जाएंगे. पीएम मोदी पहले बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे. जहां वो घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेंगें. पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से सीधे बालासोर जिले में दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए उड़ान भरेंगे.

शुक्रवार शाम बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि 900 से ज्यादा घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है. सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं.

कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को सात बजे के आसपास हुआ यह हादसा भारत का अब तक का चौथा सबसे भीषण हादसा है. रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.  रेलवे ने एक बयान में बताया कि इस ट्रेन दुर्घटना की जांच दक्षिण-पूर्व सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी करेंगे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है.

ये भी पढ़ें :  एक दूसरे के ऊपर चढ़ी बोगियां, कई सौ मीटर तक मलबा- 10 तस्वीरें बता रहीं कितना भयावह है हादसा

ये भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा : विभिन्न पार्टियों ने घटना पर जताया शोक, इन शब्दों में दी श्रद्धांजलि

Featured Video Of The Day
Weather News: October में 'बरसाती सितम', क्या चाहता है मौसम? | Nepal Flood | Bengal Rain