नीति आयोग की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे PM मोदी, तिलहन-दालों में आत्‍मनिर्भरता और शिक्षा नीति पर होगी चर्चा

बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरणऔर तिलहन-दालों में आत्‍मनिर्भरता हासिल करना शामिल है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्‍त को नीति आयोग की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार, सात अगस्‍त को राष्‍ट्रपति भवन कल्‍चरल सेंटर में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की 7वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण (crop diversification) और तिलहन-दालों में आत्‍मनिर्भरता हासिल करना शामिल है. राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-स्‍कूली शिक्षा के कार्यान्‍वयन, राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-उच्‍च शिक्षा के कार्यान्‍वयन और शहरी प्रशासन के मसले पर भी बैठक में विचार होगा. इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी इस बार नीति आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेंगी. नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की  की यह बैठक नियमित तौर पर होती है. ममता बनर्जी पिछले वर्ष इस बैठक में शामिल नहीं हुई थीं. चार दिवसीय यात्रा पर दिल्‍ली पहुंची ममता बनर्जी ने कल पार्टी के सांसदों के साथ अहम बैठक की थी. तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी ट्वीट में बताया गया कि इस बैठक में संसद के मौजूदा सत्र, वर्ष 2024 के आम चुनाव की रणनीति और विभिन्‍न मुद्दों पर विचारविमर्श हुआ. इस दौरान आगामी दिनों के लिए गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई. गौरतलब है कि संसद के मौजूदा सत्र में टीएमसी के सांसद महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और उसकी नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं.

* भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले
* मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव जीतने वाली महिलाओं को दिलाई गई शपथ, पहले पतियों ने ली थी शपथ
* क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है...? BJP का राहुल गांधी पर पलटवार

Advertisement

देश का 70 साल पुराना लोकतंत्र आज खतरे में है: राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के निशाने पर अब NATO के ठिकाने, क्या है Vladimir Putin का अगला प्लैन?