पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करेंगे

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी शनिवार को बीकानेर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने समीक्षा बैठक ली और आयोजन स्थल का जायजा लिया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया.

भाजपा के एक बयान के अनुसार बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ढाई हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. बयान के अनुसार इसके साथ ही प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Asia Cup, IND vs PAK News | पाकिस्तान को वॉकओवर नहीं देगा भारत : सुत्र | BREAKING
Topics mentioned in this article