पीएम नरेंद्र मोदी 27 और 28 अगस्त को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक- शनिवार 27 अगस्त शाम साढ़े पांच बजे साबरमती रिवर फ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव में हिस्सा लेंगे. अगले दिन रविवार 28 अगस्त को पीएम मोदी भुज जाएंगे. सुबह दस बजे भुज में स्मृति वन मेमोरियल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. दोपहर बारह बजे केएसकेवी विश्वविद्यालय भुज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे और नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह गांधीनगर जाएंगे. शाम 5 बजे महात्मा मंदिर गांधीनगर में जापानी कंपनी सुज़ुकी के भारत में 40 वर्ष होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. पीएम मोदी हर महीने कम से कम दो बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं.
ये Video भी देखें : सीएम शिवराज सिंह बोले, बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हम कर रहे हैं प्रयास