चीन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, SCO की बैठक में लेंगे हिस्सा, गलवान में झड़प के बाद पहला दौरा

प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साल 2019 के बाद यह उनकी के बाद पहली चीन यात्रा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन की महत्वपूर्ण विदेश यात्राओं पर जाएंगे.
  • जापान में मोदी और फुमियो किशिदा के बीच भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी.
  • इसके बाद पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन शहर में SCO सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण विदेश यात्रा होनी है. पीएम मोदी जापान और चीन के दौरे पर जाएंगे. जहां उनकी जापान की यात्रा द्विपक्षीय हैं जबकि चीन की यात्रा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए है.  गलवान में दोनों देशों के बीच संघर्ष के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी. 

पहले जाएंगे जापान 

पीएम मोदी 30 अगस्त को जापान पहुंचेंगे. यहां पर वह जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह मीटिंग दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को गहरा करने पर केंद्रित होगी.

इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में नई शिंकानसेन E10 तकनीक को शामिल करने पर चर्चा. रक्षा सहयोग, समुद्री सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक रणनीति में समन्वय, सेमीकंडक्टर, ग्रीन एनर्जी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर भी चर्चा होगी. साथ ही जापानी कंपनियों के लिए भारत में निवेश के अवसर बढ़ाने पर फोकस. 

2019 के बाद चीन का दौरा 

जापान के बाद पीएम मोदी सीधे चीन जाएंगे.  प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साल 2019 के बाद यह उनकी के बाद पहली चीन यात्रा होगी. SCO के सदस्य देशों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.  भारत-चीन संबंधों में स्थिरता और संवाद की बहाली की कोशिश होगी. 

पुतिन और जिनपिंग के साथ मुलाकात 

सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात की संभावना है. इससे पहले अक्टूबर 2024 में कजान में ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करने की दिशा में काम ने गति पकड़ी थी. 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: पहले Kedarnath, अब Dharali! पहाड़ में फिर महाप्रलय | Uttarkashi | Monsoon