पीएम नरेंद्र मोदी अपने आवास पर आज एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय से थोड़े थोड़े अंतराल पर सिख समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने नौवें सिख गुरु तेग बहादुर की स्मृति में हाल ही में लाल किले पर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सिख समुदाय के लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने आवास पर शुक्रवार को एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज शाम, मैं अपने आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करूंगा. इस समूह में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं. मैं शाम करीब साढ़े पांच बजे एक समूह को संबोधित भी करूंगा.

प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय से थोड़े थोड़े अंतराल पर सिख समुदाय के लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने नौवें सिख गुरु तेग बहादुर की स्मृति में हाल ही में लाल किले पर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kesari 2 Film Promotion के दौरान Akshay Kumar ने फिल्म Toilet Ek Prem Katha की आलोचना पर कही ये बात
Topics mentioned in this article