पीएम मोदी 27 जून को एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरा शेड्यूल

तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच दौड़ेगी. यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों की तुलना में एक घंटा कम समय लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून की सुबह करीब 10:30 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे
नई दिल्ली:

भारतीय रेल (Indian Railway) में मंगलवार को एक साथ पांच नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जुड़ने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे. रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को पीएम वर्चुअली फ्लैग ऑफ करेंगे. इसके साथ ही तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है.

मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके को राजधानी भोपाल से कनेक्ट करेगी. यह राज्य के कई टूरिस्ट प्लेस से गुजरेगी. इनमें भेड़ाघाट, पंचमढ़ी और सतपुड़ा शामिल है. इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी. इसी तरह खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य के मालवा और बु्ंदेलखंड को भोपाल से जोड़ेगी. इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो और पन्ना जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों से ढाई घंटे जल्दी पहुंचाएगी.

गोवा को मिलने जा रही है पहली वंदे भारत ट्रेन
इसके साथ ही गोवा को भी पहले ट्रेन मिलने जा रही है. मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच दौड़ेगी. यह इस रूट पर अभी चलने वाली ट्रेनों की तुलना में एक घंटा कम समय लेगी.

Advertisement

बारिश की वजह से पीएम मोदी का शहडोल दौरा टला
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (National Sickle Cell Anaemia Elimination Mission) का शुभारंभ करने वाले थे. पीएम मोदी पकरिया गांव का दौरा भी करने वाले थे, लेकिन बारिश के कारण पीएम का शहडोल दौरा टाल दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम मोदी के शहडोल दौरे की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. 

Advertisement

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून 2023 की सुबह करीब 10:30 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. 
-प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे और आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरुआत करेंगे. 
-प्रधानमंत्री शाम 5 बजे शहडोल जिले के पकरिया गांव जायेंगे.

Advertisement

पुरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की NDTV की टीम ने की सवारी | Ground Report

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

वंदे भारत ट्रेनों का मकसद तीर्थ केंद्रों के बीच संपर्क में सुधार, स्थानीय अर्थव्यवस्था की मदद करना: अधिकारी

भारतीय रेलवे को लेट लतीफी से बड़ा नुकसान, साल भर में 2.74 लाख ट्रेनों ने गंवाए 51 साल

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?