पीएम मोदी ने गुजरात में जंगल सफारी का उठाया लुत्‍फ, देखिए तस्‍वीरें

पीएम मोदी रविवार रात गिर नेशनल पार्क स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे, जहां से वह सोमवार सुबह जंगल सफारी पर निकल गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी ने गिर में सफारी का लिया आनंद
गुजरात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर जंगल सफारी का भी लुत्‍फ उठाया. पीएम मोदी रविवार रात गिर नेशनल पार्क स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे, जहां से वह सोमवार सुबह जंगल सफारी पर निकल गए. पीएम मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया. 

‘सिंह सदन' से प्रधानमंत्री जंगल सफारी पर गए, उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. 

एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं. बैठक के बाद पीएम मोदी, सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे.

बता दें कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन' के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है. इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है. 

सरकार ने बताया कि वर्तमान में, एशियाई शेर गुजरात के नौ जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं.

इसके अलावा, एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक ‘राष्ट्रीय रेफरल केंद्र' स्थापित किया जा रहा है.

Advertisement

संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के वास्ते सासण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है.

पीएम मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा' का भी दौरा किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
World Wildlife Day: PM Modi का Jungle Safari दौरा, शेर को कैमरे में किया कैद | PM Modi Jungle Safari
Topics mentioned in this article