रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, अचानक प्रधानमंत्री की कार के सामने आ गई महिला

पीएम मोदी का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए. सुरक्षा टीम और पुलिस के जवान तुरंत महिला को सड़क किनारे ले गए. जिसके बाद पीएम का काफिला आगे की ओर बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रांची में बिरसा मेमोरियल पार्क जाने के दौरान हुई घटना
  • पीएम की कार का लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक
  • महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
रांची:

झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Narendra Modi Security Breach) में बड़ी चूक हुई. बुधवार को पीएम मोदी बिरसा मेमोरियल पार्क जा रहे थे. इसी दौरान रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री की कार के आगे आ गई. इससे पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पीएम मोदी की कार (PM Narendra Modi Convoy) वहीं कुछ देर रुक गई. कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रांची के दौरे पर हैं. पीएम सुबह राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे. इसी दौरान रेडियम रोड में उनकी सूरक्षा में चूक सामने आई. एक महिला के अचानक काफिले में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा. 

पीएम मोदी का काफिला रुकने की वजह से तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए. सुरक्षा टीम और पुलिस के जवान तुरंत महिला को सड़क किनारे ले गए. जिसके बाद पीएम का काफिला आगे की ओर बढ़ गया.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री के काफिला के आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस उस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला अपनी कुछ समस्याओं को पीएम मोदी के सामने रखना चाहती थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

PM मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें किया याद,झारखंड को 24 हजार करोड़ रुपये का तोहफा भी देंगे

Advertisement

झारखंड के खूंटी में पीएम मोदी ने दी हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- देश हमेशा आदिवासी योद्धाओं का ऋणी रहेगा

Advertisement

राहुल गांधी पर पीएम के तंज "मूर्खों के सरदार" का अशोक गहलोत ने दिया जवाब

Featured Video Of The Day
UP News: पिता की हवस का शिकार बनी नाबालिग, चलती ट्रेन में बनी मां