प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को हिंदुत्ववादी नेता विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सावरकर का जन्म वर्ष 1883 में आज ही के दिन महाराष्ट्र में हुआ था.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.''
“हमने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे झुकाना पड़े सिर”- गुजरात यात्रा पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सावरकर से जुड़े चित्रों को मिलाकर तैयार की गई एक तस्वीर (फोटो मोंटाज) भी साझा की. इस तस्वीर में एक ‘वॉइसओवर' भी शामिल किया गया है, जिसमें मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी सावरकर की खूबियों और योगदान के बारे में बता रहे हैं.
उधर, संसद भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सावरकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर बिरला ने कहा कि सावरकर हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के अमिट हस्ताक्षर हैं. उनका तेजस्वी व्यक्तित्व और आदर्श सदैव सबको प्रेरित करता है.
केरल: मंदिर उत्सव में छतरी पर सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद
इस दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद पीपी चौधरी, रामकृष्ण राजू, राकेश सिन्हा भी मौजूद थे.
वीडियो : प्राइम टाइमः क्या गांधी ने विनायक सावरकर से कहा था कि अंग्रेजों से माफी मांगें?