लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Result 2024) साफ हो चुके हैं. नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. धनखड़ ने मोदी को एक खास बुके भी दिया. इसमें तीन कमल के फूल थे, जो नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को दर्शाते हैं.
उपराष्ट्रपति की तरफ से पीएम मोदी को खाने में राजस्थान का मशहूर चिड़ावा पेड़ा और मेरठ के गुड़ भी दिए गए. देश के कई बड़े शहरों, खासकर पूर्व और दक्षिण भारत के अधिकांश शहरों में ऑर्डर पर यहां से पेड़ा भेजा जाता है. यहां के पेड़ों की खास बात यह है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. क्योंकि इनमें शुद्ध मावा काम में लिया जाता है. बनाने की तकनीक भी ऐसी है कि इन्हें कितने भी दिन सुरक्षित रखा जा सकता है. इस पेड़े में उंगली से निशान बना रहता है. इसे आंख वाला पेड़ा भी कहते हैं.
मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा
दूसरी ओर, बुधवार सुबह 11:30 बजे मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई. पीएम मोदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश भी की. पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
नेताओं को दिया ये मैसेज
सूत्रों के मुताबिक, आखिरी कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव तो आता रहता है. हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया. आगे भी करेंगे. नंबर गेम बदलते रहते हैं.
कैसे रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे?
लोकसभा चुनाव 2204 में पीएम मोदी ने अकेले बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार का टारगेट रखा था. इस बार बीजेपी को 240 सीटें मिलीं हैं. बीजेपी बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीट कम है. एनडीए के 292 हो गए हैं. जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को 234 सीटें मिली हैं.
इस चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की TDP को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई. जबकि नीतीश कुमार की JDU को 12 सीटें मिली हैं. ऐसे में एनडीए सरकार में बीजेपी के लिए ये दोनों नेता बहुत जरूरी हो गए हैं.
तीन बेटे, जिन्होंने पिता के साये से निकलकर बनाई अपनी पहचान, अब बने गेमचेंजर
तमिलनाडु में आखिर '0' लाकर भी क्यों खुश है BJP! पूरी कहानी समझिए
मोदी 8 जून को ले सकते हैं PM पद की शपथ, जानें इस दिन क्या शुभ मुहूर्त कौन सा योग