PM नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, पीछे छूटे जो बाइडेन और ऋषि सुनक : सर्वे

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह ख़बर शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले और सबसे ज़्यादा प्रशंसा पाने वाले नेता' हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पीछे छूट गए हैं...
नई दिल्ली:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनियाभर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय नेता के तौर पर सामने आए हैं, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनसे पीछे छूट गए हैं. यह ताज़ातरीन रैंकिंग ग्लोबल डिसीज़न इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट (Morning Consult) ने जारी की है, जो दुनियाभर के नेताओं के बड़े फैसलों पर नज़र रखती है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह ख़बर शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले और सबसे ज़्यादा प्रशंसा पाने वाले नेता' हैं. मॉर्निन्ग कन्सल्ट के अनुसार, PM नरेंद्र मोदी 76 फीसदी एप्रूवल रेटिंग के साथ अव्वल रैंक पर रहे, जबकि मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर को दूसरा स्थान मिला.

सर्वे शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा, "प्रधानमंत्री @NarendraModi जी सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले, सबसे ज़्यादा प्रशंसा पाने वाले, सबसे ज़्यादा भरोसेमंद वैश्विक नेता बने हुए हैं..." मॉर्निन्ग कन्सल्ट के मुताबिक, यह सर्वे 22-28 मार्च के बीच एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है.

मॉर्निन्ग कन्सल्ट ने बताया, "एप्रूवल रेटिंग हर मुल्क में सभी वयस्क नागरिकों के सात दिन के औसत पर आधारित हैं, और सैम्पल साइज़ देश के मुताबिक अलग-अलग रहे हैं..."

22 नेताओं की सूची में सबसे अंत में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-इयॉल हैं, जिन्हें 19 फीसदी एप्रूवल रेटिंग हासिल हुई है.

Advertisement

मॉर्निन्ग कन्सल्ट ने कहा, उनके द्वारा सभी इंटरव्यू ऑनलाइन किए गए, और देशों के मुताबिक वयस्क राष्ट्रीय प्रतिनिधि सैम्पल लिए गए थे.

मॉर्निन्ग कन्सल्ट ने अपनी वेबसाइट पर आगे कहा, "सर्वेक्षण हर मुल्क में उम्र, लिंग, इलाके और कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा के आधार पर किए जाते हैं... जवाब देने वाले सर्वेक्षणों को अपने देशों की भाषाओं में ही पूरा किया करते हैं..."

Advertisement

सूची को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है, और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस साल एक स्थान के नुकसान के साथ आठवें स्थान पर हैं. 22 देशों के नेताओं में किए गए सर्वे में चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, फ्रांस के इमानुएल मैकरॉन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-इयॉल अंतिम तीन पायदानों पर हैं.

Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई