'ब्लैक फंगस की दवाई दुनिया में जहां भी हो, भारत लाएं', PM मोदी का अधिकारियों को निर्देश

गलियड साइंसेज ने मायलन के जरिए भारत में एंबीसॉम की दस लाख खुराक भेजने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि दुनिया के अन्य देशों में उपलब्ध इस दवा का स्टॉक हटाया जा रहा है और उसे भारत भेजा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी लगातार ब्लैक फंगस के सिलसिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद अब भारत में महामारी का रूप ले चुके ब्लैक फंगस (Black Fungus) या म्यूकॉरमायकोसिस से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर जुट गई है. इसके इलाज के लिए डॉक्टर लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी नाम के इंजेक्शन का उपयोग करते हैं. इस दवा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने पांच और कंपनियों को इसे बनाने का लाइसेंस दिया है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी लगातार इस सिलसिले में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह दवा दुनिया के जिस भी कोने में भा उपलब्ध हो, उसे तुरंत भारत लाया जाए. उनके निर्देश के बाद दुनिया भर में फैले भारतीय दूतावास अपने-अपने देशों में उपलब्ध इस दवा को भारत भेजने में जुट गए हैं. इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों का असर देखने में मिला है. इसके लिए अमेरिका की गलियड साइंसेज नाम की कंपनी से मदद मिली है.

देश में Black Fungus के कुल मामले 11,717 हुए, जानें किस राज्य में कितने मरीज

सरकारी सूत्रों के मुताबिक गलियड साइंसेज एंबीसॉम को फार्मास्यूटिकल कंपनी मायलन के जरिए भारत भेजने के काम में तेजी ला रही है. अभी तक इसकी 121,000 वायल या शीशियां भारत भेजी जा चुकी हैं. जल्दी ही 85,000 वायल और पहुंचने वाली है. 

Advertisement

गलियड साइंसेज ने मायलन के जरिए भारत में एंबीसॉम की दस लाख खुराक भेजने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि दुनिया के अन्य देशों में उपलब्ध इस दवा का स्टॉक हटाया जा रहा है और उसे भारत भेजा जाएगा.

Advertisement
वीडियो- महाराष्ट्र: कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने से डर रहे पालघर के आदिवासी

Featured Video Of The Day
Acharya Prashant ने किस विनाश की ओर किया इशारा, क्या है Operation 2030? | NDTV India