PM नरेंद्र मोदी ने ONGC के यू-फील्ड की तटवर्ती सुविधाओं का किया उद्घाटन

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना विशाखापत्तनम में 10,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ राष्ट्र को समर्पित की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के बी.आर अंबेडकर कोनासीमा जिले के ओदलारेवु में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) की 'यू-फील्ड' तटवर्ती सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि यह परियोजना विशाखापत्तनम में 10,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ राष्ट्र को समर्पित की गई है.

हालांकि, ओएनजीसी ने यह नहीं बताया कि इस क्षेत्र से उत्पादन कब शुरू किया जाएगा. यू-फील्ड बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लॉक केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 में स्थित है. उपयोगकर्ताओं को भेजने से पहले क्षेत्र से प्राकृतिक गैस को समुद्र के नीचे पाइपलाइनों के जरिए तटवर्ती सुविधा में लाया जाएगा. 

ओएनजीसी ने कहा कि इस परियोजना के लिए उप-समुद्री संरचनाएं देश में पहली बार चेन्नई के कट्टुपल्ली यार्ड में तैयार की जा रही हैं. यह एक ऐसी क्षमता है जो व्यापक कौशल विकास के साथ घरेलू अन्वेषण और उत्पादन (ईएंडपी) पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए एक वरदान साबित हुई है.

यह भी पढ़ें -
-- कांग्रेस ने गुजरात के लिए जारी मेनिफेस्टो में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने का किया वादा
-- शारजाह से आ रहे शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक भरवाई गई 7 लाख की कस्टम ड्यूटी : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sperm Race: Los Angeles में 25 अप्रैल को होने वाली इस अजब गजब रेस का मक़सद क्या है? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article