'MSP था, MSP है और MSP रहेगा' : संसद से किसानों को पीएम मोदी ने दिया भरोसा

पीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी किसानों के मुद्दे पर सहयोग मांगा और कहा कि किसानों के लिए जो भी बेहतर होगा, किया जा सकता है. पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. विपक्ष से पीएम ने कहा कि गालियों को मेरे खाते में जाने दीजिए लेकिन सुधार होने दीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
PM नरेंद्र मोदी ने सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए आज किसान आंदोलन की भी चर्चा की और सभी लोगों से आंदोलन छोड़कर बातचीत करने का न्योता दिया. उन्होंने कहा, "हम सब मिल बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं." पीएम ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा. उन्होंने कहा, "एमएसपी था, एमएसपी है और एमएससी रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए."

पीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी किसानों के मुद्दे पर सहयोग मांगा और कहा कि किसानों के लिए जो भी बेहतर होगा, किया जा सकता है. पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा. विपक्ष से पीएम ने कहा कि गालियों को मेरे खाते में जाने दीजिए लेकिन सुधार होने दीजिए. पीएम मोदी ने कहा कि बुजुर्ग आंदोलन में बैठे हैं, उन्हें घर जाना चाहिए. आंदोलन खत्म करें, चर्चा आगे चलती रहे. 

संसद में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी- 'प्रदर्शन खत्म कीजिए, सब मिल-बैठकर बात करेंगे'

पीएम ने राज्यसभा में कहा कि जिन 80 करोड़ लोगों को सस्तों में राशन दिया जाता है, वो भी जारी रहेगा.  उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए मंडियों को मजबूत किया जा रहा है, इसके अलावा दूसरे उपायों पर भी जोर दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर अब देर कर देंगे, तो किसानों को अंधकार की तरफ धकेल देंगे.

Advertisement

'हमें दुनिया से सीखने की जरूरत नहीं, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी' : संसद में ये 5 बड़ी बातें बोले PM मोदी 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री जी को कृषि सुधारों के लिए कदम उठाने पड़े थे, तब उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन वो पीछे नहीं हटे थे. पीएम ने कहा कि तब  लेफ्ट वाले शास्त्री जी को अमेरिका का एजेंट बताते थे और कांग्रेस के खिलाफ बोलते थे. आज मुझे भी वो गाली दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोई भी कानून क्यों न आया हो, कुछ वक्त के बाद ही सुधार होते हैं. उन्होंने सदन में पूर्व पीएम देवेगौड़ा की तारीफ की तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान भी पढ़कर सुनाया.

Advertisement
वीडियो- दुनिया ने कोरोना से जंग में भारत को सराहा: राज्यसभा में PM मोदी

Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान